पति ने थामा आईना, पत्नी ने सजाया काजल: महाकुंभ में प्यार की अनोखी झलक, वीडियो हुआ वायरल
February 2, 2025 | by Deshvidesh News

Prayagraj Maha Kumbh Mela Viral Video: प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धा, आस्था और प्रेम के अनगिनत रंग देखने को मिलते हैं, लेकिन इस बार एक खास वीडियो ने सोशल मीडिया पर सबका दिल जीत लिया है. वीडियो में दिखाया गया है कि एक पति अपनी पत्नी के लिए आईना थामे खड़ा है, ताकि वह अपने काजल को ठीक से लगा सके. यह छोटा सा लेकिन बेहद खास लम्हा इंटरनेट पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
पत्नी के मेकअप के लिए खड़ा रहा युवक (Husband Holding Mirror for Wife)
महाकुंभ मेला हर बार आस्था और भक्ति का संगम होता है, लेकिन इस बार प्रेम का एक अनोखा रूप भी देखने को मिला. वायरल वीडियो में एक महिला श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच अपने मेकअप को ठीक करती नजर आ रही है. खास बात यह है कि उसका पति बड़े प्यार से आईना और मेकअप पाउच पकड़े हुए खड़ा है, ताकि उसकी पत्नी आराम से अपना काजल लगा सके. इस दृश्य ने इंटरनेट यूजर्स को मंत्रमुग्ध कर दिया और लोगों ने इसे रिश्ते की सच्ची परिभाषा कहकर सराहा.
यहां देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर छाया वीडियो, लोग बोले- सच्चे प्यार की मिसाल (Kajal Moment)
इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर्स इसे रिलेशनशिप गोल्स का बेहतरीन उदाहरण बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “मोहब्बत दिखाने के लिए बड़े-बड़े तोहफों की जरूरत नहीं होती, बस ये छोटी-छोटी बातें ही काफी होती हैं.” वहीं, एक अन्य यूजर ने इसे “लव इन स्मॉल मोमेंट्स” का परफेक्ट उदाहरण बताया. वीडियो पर मजेदार कमेंट्स की भी बाढ़ आ गई. किसी ने इसे “डिलीटेड सीन फ्रॉम माय लाइफ” कहा, तो किसी ने लिखा, “सच्चे प्यार की भाषा शब्दों से नहीं, बल्कि कामों से समझ आती है.” कुछ यूजर्स ने तो बॉलीवुड के मशहूर गाने तक कोट कर दिए.
बॉलीवुड गानों से हुआ प्यार का इज़हार (heartwarming moments)
एक यूजर ने इस खूबसूरत लम्हे को बयां करने के लिए एक प्यारा सा गाना लिखा- “तू मांगे सर्दी में अमिया, जो मांगे गर्मी में मूंगफल्या…” यह दिखाता है कि सच्चा प्यार बड़े-बड़े वादों में नहीं, बल्कि छोटे-छोटे पलों में छिपा होता है. इस वायरल वीडियो ने यह साबित कर दिया कि रिश्तों की खूबसूरती महंगे तोहफों या इशारों में नहीं, बल्कि छोटे-छोटे पलों में छिपी होती है. जब एक पति अपनी पत्नी के लिए आईना थामकर खड़ा रहता है, तो यह महज एक साधारण बात नहीं होती, बल्कि प्यार की गहराई को दर्शाती है.
ये भी पढ़ें:-तस्वीर में छिपे चेहरे को 10 सेकंड में ढूंढने का है चैलेंज
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
हाथों को रखना चाहते हैं खूबसूरत तो बर्तन धोते समय रखें इन बातों का ध्यान
January 14, 2025 | by Deshvidesh News
पंजाब में AAP और कांग्रेस में क्यों चल रहा है तोड़फोड़ वाला युद्ध?
February 11, 2025 | by Deshvidesh News
जम्मू-कश्मीर में LOC के पास आईईडी ब्लास्ट, दो जवान शहीद
February 11, 2025 | by Deshvidesh News