‘पता नहीं कहां से अचानक इतने लोग आ गए, एक-दूसरे के ऊपर चढ़कर…’, चश्मदीदों ने बयां किया भयानक मंजर
February 16, 2025 | by Deshvidesh News

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ जैसी स्थिति बनने से प्लेटफॉर्म संख्या 14 और 15 पर अफरा-तफरी मच गई, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल हो गए. मौके पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि घटना के दौरान वहां कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था, लोग एक-दूसरे के ऊपर चढ़कर ट्रेन के अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे. पता नहीं कहां से अचानक इतने लोग आ गए और इस तरह का बड़ा हादसा हो गया.
हताहतों में 10 महिलाएं, 2 पुरुष और 3 बच्चे बताए जा रहे हैं.
पुलिस उपायुक्त (रेलवे) ने आधिकारिक बयान में बताया कि जब प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफार्म संख्या 14 पर खड़ी थी, तब वहां कई लोग मौजूद थे. स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस देरी से चल रही थीं और इन ट्रेनों के यात्री भी प्लेटफार्म नंबर 12, 13 और 14 पर मौजूद थे.

उन्होंने बताया, “रेलवे द्वारा हर घंटे 1,500 सामान्य टिकट बेचे जा रहे थे, जिसके कारण स्टेशन पर भीड़ बढ़ गई और स्थिति बेकाबू हो गई. प्लेटफार्म नंबर 14 और प्लेटफार्म नंबर 16 के पास एस्केलेटर के पास भी भगदड़ मच गई.”
यह घटना रात करीब 9 बजकर 55 मिनट पर हुई, जिसके बाद आपात प्रतिक्रिया की जरूरत पड़ी. दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि अधिकारियों ने तुरंत बचाव दल भेजा और राहत प्रयासों में सहायता के लिए दमकल की चार गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया.

खबरों के मुताबिक प्रयागराज में महाकुंभ के लिए ट्रेन सेवाओं के कारण भीड़भाड़ थी. उत्तर रेलवे के जन संपर्क अधिकारी हिमांशु उपाध्याय ने बताया कि भारी भीड़ के कारण कुछ यात्रियों ने एक-दूसरे को धक्का दे दिया, जिससे कई यात्री घायल हो गए.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि स्टेशन पर स्थिति अब नियंत्रण में है, दिल्ली पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान मौके पर पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा, “घायलों को अस्पताल ले जाया गया है और अचानक भीड़ से निपटने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं.”

वहीं रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि अचानक भीड़ बढ़ने के कारण प्लेटफॉर्म पर यात्रियों ने एक-दूसरे को धक्का दिया, जिससे कई यात्रियों को चोटें आईं. रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार विभाग के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद ही वास्तविक कारण का पता चलेगा.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
जलकर खाक हुए लॉस एंजिलिस की अभी भी AQI दिल्ली से बेहतर कैसे? जानिए
January 10, 2025 | by Deshvidesh News
कौन सा चावल आपकी सेहत के लिए सबसे अच्छा है? चावल खाने से कब वजन नहीं बढ़ेगा? एक्सपर्ट ने बताया
February 12, 2025 | by Deshvidesh News
दिल्ली चुनावों में राहुल गांधी का प्रचार करना कांग्रेस के लिए होगा अच्छे : संदीप दीक्षित
January 13, 2025 | by Deshvidesh News