नोट गिनने की निंजा टेक्निक, चंद सेकंड में गिन देंगे अरबों रुपए, वायरल Video देख नहीं रुक रही लोगों की हंसी
February 28, 2025 | by Deshvidesh News

सोशल मीडिया पर फन के साथ-साथ ज्ञान भी खूब मिलता है. साथ ही तरह-तरह के जुगाड़ के बारे में भी पता चलता है. कई ऐसे भी कंटेंट क्रिएटर हैं, जो रोजमर्रा के कामों को करने की आसान ट्रिक के बारे में बताते रहते हैं. इसमें चाहे किचन का काम हो या फिर कपड़े पहनने की तमीज और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट की बात हो. सोशल मीडिया एक तरह से फ्री के ज्ञान का अड्डा बन चुका है, जहां भरपूर मनोरंजन भी फ्री में परोसा जाता है. अब एक शख्स ने नोट गिनने का बड़ा ही आसान तरीका बताया है. कई लोग होते हैं, जिनको नोटों की मोटी गड्डी गिनने में हाथ कांपते हैं और कई ऐसे भी होते हैं, जो ज्यादा नोट गिन ही नहीं पाते हैं. नोट को आसानी से कैसे गिने, इस वीडियो में देखें.
नोट गिनने की निंजा टेक्निक (Money Counting Funny Video)
आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक शख्स के हाथ में 500 रुपये के कई नोट है. यह शख्स वीडियो में बता रहा है कि लोग नोट को किस तरह गिनते हैं. यह शख्स नोट गिनकर दिखाता है कि आम लोग नोट ऐसे गिनते हैं. इसके बाद यह नोट गिनने की अपनी निंजा टेक्निक के बारे में बताता है. यह शख्स कहता है कि दोस्तों नोटों को एक-एक करके नहीं गिनना चाहिए, बल्कि नोट की गड्डी को कान के पास ले जाए और एक बार में इसके कोने पर हाथ फेरें और काम हो गया. इस वीडियो को देखने के बाद ही आपको पता चलेगा कि इस शख्स ने कैसे लोगों को नोट गिनने की निंजा टेक्निक बताई है.
देखें Video:
लोगों का फूटा गुस्सा (How to Count Money Viral Video)
वीडियो देखने के बाद कोई भी यह कहेगा ‘यह क्या मजाक है’. इस पर एक यूजर लिखता है, भाई ये बताओ 10 के नोट को 2000 कैसे बनाते हैं. दूसरा यूजर लिखता है, कौन है ये लोग और कहां से आते हैं ये?. तीसरा यूजर लिखता है, इस भाई को कहने के लिए मेरे पास बहुत कुछ है, लेकिन मैं खुद को कंट्रोल कर रहा हूं’.
ये Video भी देखें:
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
स्टेज पर सीरियस गाना गाने पहुंचा था लड़का, दोस्त ने की ऐसी हरकत छूट गई बच्चे की हंसी, 85 लाख बार देखा गया वीडियो
February 28, 2025 | by Deshvidesh News
Gaming Mouse और Regular Mouse में क्या है अंतर, खरीदने से पहले जान लें जरूरी बातें
February 27, 2025 | by Deshvidesh News
Michelle Trachtenberg का 39 साल की उम्र में निधन, एक्ट्रेस ने 3 साल की उम्र में की थी पहली सीरीज
February 27, 2025 | by Deshvidesh News