नोएडा में होने वाला है 37वां वसंत उत्सव, फ्लावर लवर्स जान लीजिए तारीख, समय और शेड्यूल
February 18, 2025 | by Deshvidesh News

Vasant Utsav 2025: नोएडा में इस साल 37वें वसंत उत्सव का आयोजन होने वाला है. वसंत उत्सव में एक से बढ़कर एक खूबसूरत फूलों को देखा जा सकता है. इस साल वसंत उत्सव की थीम महाकुंभ से प्रेरित है और इसीलिए यहां आने वाले दर्शकों पर फूलों की बरसात की जाएगी. साथ ही जहां इवेंट होने जा रहा है उस स्थान पर 30 से 35 फीट ऊंची काशी विश्वनाथ मंदिर की झांकी सेंटरपीस के रूप में लाई जाएगी. अगर आप भी वसंत उत्सव में शामिल होना चाहते हैं तो यहां जानिए वसंत उत्सव किस वेन्यू (Vasant Utsav Venue) पर आयोजित हो रहा है, कब से कब तक लगेगा और इसका समय क्या होगा.
सीजन जाने पर मटर को करना है स्टोर तो यहां जान लीजिए बेस्ट तरीका, महीनों तक ताजा रहेंगे Peas
वसंत उत्सव की तारीख, समय और वेन्यू | Vasant Utsav 2025 Date, Time And Venue
वसंत उत्सव इस साल 20 फरवरी, गुरुवार से शुरू होकर 23 फरवरी, रविवार तक रहेगा. नोएडा अथॉरिटी ने शहर के फ्लोरिकल्चर सोसाइटी के साथ मिलाकर इस इवेंट को ऑर्गेनाइज किया है. वसंत उत्सव का वेन्यू हेलीपेड ग्राउंड/शिवालिक पार्क, सेक्टर -33A है.
दर्शकों को वसंत उत्सव में चारों दिन सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक एंट्री (Entry Time) दी जाएगी. वसंत उत्सव में एंट्री बिल्कुल फ्री होगी.
यहां 40 से ज्यादा स्टॉल्स पर 350 फ्लोर एंट्रीज देखने को मिलेंगी. शुक्रवार की शाम ओपनिंग सेरेमनी होगी जिसमें अलग-अलग तरह के कार्यक्रम देखने को मिलेंगे. बाकी के दिनों में फ्लावर शो, सब्जियों को तराशना, कट ब्लूम और फ्यूजन बैंड परफॉर्मेंस वगैरह देखने को मिलेंगी.
? 37th VASANT UTSAV – NOIDA FLOWER SHOW 2025 ?
Ek baar phir se Noida me saj raha hai phoolon ka rangin mela! ??✨
? Helipad Ground/Shivalik Park, Sector-33A
? 11:00 AM – 9:00 PM
? 20th to 23rd Feb 2025
? FREE ENTRYRang-birange phool, khushbu bhari hawa aur basant… pic.twitter.com/AhOv6tg7gX
— NOIDA Authority (@noida_authority) February 16, 2025
वसंत उत्सव में तरह-तरह के कंपीटीशन भी आयोजित किए जाते हैं. यहां फ्लैश पेंटिंग कंपीटीशन भी होगा और साथ ही प्राइज डिस्ट्रिब्यूशन क्लोजिंग सेरेमनी के दिन किया जाएगा. क्लोजिंग सेरेमनी में दर्शक लेजर शो और कवि सम्मेलन का लुत्फ ले सकेंगे.
फरवरी वसंत ऋतु का महीना है. इस मौसम में प्राकृतिक सुंदरता अपने चमर पर होती है. ऐसे में खूबसूरत फूलों के बीच समय व्यतीत करने का मजा ही कुछ और होता है. आप अपने दोस्तों, परिवार, पार्टनर या ऑफिस के लोगों के साथ भी वसंत उत्सव घूमने का प्लान बना सकते हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
दिल्ली चुनाव: अमित शाह ने केजरीवाल को याद दिलाया उनका वादा, कहा- यमुना को साफ कर, लगानी थी डुबकी
January 26, 2025 | by Deshvidesh News
सर्दियों में सेहत के लिए चमत्कारी साबित होगा खजूर, सेहत को एक नहीं बल्कि मिलेंगे पूरे 7 फायदे
January 15, 2025 | by Deshvidesh News
81 प्रतिशत भारतीय कंपनियों को पसंद आई पीएम इंटर्नशिप स्कीम, युवाओं को मिला फायदा: रिपोर्ट
January 16, 2025 | by Deshvidesh News