ना दीपिका, ना कैटरीना, ना प्रियंका इस एक्ट्रेस की तीन फिल्मों ने कमाए हैं 3 हजार करोड़, बन चुकी है बॉक्स ऑफिस क्वीन
February 17, 2025 | by Deshvidesh News

किसी भी एक्टर और एक्ट्रेस की सक्सेस का मीटर उसकी फिल्म की कमाई से तय होता है. अब अगर बॉलीवुड एक्ट्रेसेज की कमाई और सक्सेसफुल फिल्मों की बात की जाए तो एक ऐसी एक्ट्रेस का नाम आता है जो असल में बॉलीवुड से है भी नहीं. इनका कनेक्शन असल में साउथ से है और करियर की शुरुआत भी साउथ की फिल्म से ही हुई है. उम्मीद है आप समझ गए होंगे कि हम यहां ब्लॉक बस्टर क्वीन रश्मिका मंदाना की बात कर रहे हैं. रश्मिका हिंदी फिल्मों का लकी चार्म बनती जा रही हैं.
अब तक तीन फिल्में कर चुकी हैं करीब तीन हजार करोड़ से ज्यादा की कमाई
रश्मिका मंदाना को अगर फिल्म मेकर्स का लकी चार्म कहा जाए तो गलत नहीं होगा क्योंकि उनकी बैक टु बैक तीन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की है. इस लिस्ट में सबसे पहले आती है एनिमल. साल 2023 की ये धांसू एक्शन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्ड वाइड करीब 900 करोड़ से ज्यादा की कलेक्शन की थी. इस फिल्म का फर्स्ट डे से लेकर आखिरी शो तक फुल ही रहा था. यही वजह है कि ये इनती बड़ी हिट कहलाई.
इसके बाद 2024 में रश्मिका मंदाना श्रीवल्ली बनकर आईं और पुष्पा-2 से बॉक्स ऑफिस पर नोटों का तूफान ला दिया. ये एक पैन इंडिया फिल्म थी और इसने सबसे ज्यादा कमाई हिंदी वर्जन में की थी. अगर इस फिल्म की वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो आंकड़ा करीब 1800 करोड़ था. इस फिल्म ने पहले थियेटर्स में और फिर ओटीटी पर भी लोगों को एंटरटेन किया और दुनियाभर में अब ओटीटी के जरिए भी खूब देखी जा रही है.
रश्मिका की हालिया रिलीज छावा भी दर्शकों की उम्मीद पर खरी उतरी और एक्ट्रेस ने साबित कर दिया कि वो वाकई लकी चार्म बन गई हैं. विक्की कौशल के साथ आई ये फिल्म भी अब तक 116.5 करोड़ की कमाई कर चुकी है. बात करें आने वाली फिल्म की तो रश्मिका सलमान खान के साथ सिकंदर में नजर आएंगी. उम्मीद है ये फिल्म भी सुपर-डुपर हिट होगी.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
सैफ पर हमले के वक्त शहजाद के साथ कोई और भी था? जवाब की तलाश कर रही पुलिस
January 25, 2025 | by Deshvidesh News
Mahakumbh: आस्था से अर्थव्यस्था तक… कुंभ में 66.30 करोड़ लोगों ने किया स्नान, अब CM योगी के इस काम ने जीता दिल
February 27, 2025 | by Deshvidesh News
गोली से बचाने वाले ‘कमांडो’ के लिए ट्रंप ने खोला दिल, बनाया सीक्रेट सर्विस का मुखिया
January 23, 2025 | by Deshvidesh News