नदी में मस्ती से नहा रहा था शख्स, तभी हाथ में आ गई ऐसी चीज, देख निकल गई चीखें
March 2, 2025 | by Deshvidesh News

Man Grabs Crocodile Viral Video: जरा सोचिए क्या हो जब आप मजे से नदी या तालाब में तैरने उतरे हों और तभी आपको ऐसा फील हो कि पानी के अंदर कुछ है, तो यकीनन किसी की भी डर के मारे चीखें निकल जाएंगी. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स पानी में मस्ती करता नजर आ रहा होता है, लेकिन अगले ही पल जब उसे ऐसा आभास हुआ कि पानी में कुछ है, तो वह पानी में अंदर हाथ डालकर चेक करने की कोशिश करता है और उसे ऐसा जोरदार झटका लगता है कि वह डर के मारे वहां से भाग खड़ा होता है. इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.
मस्ती के दौरान अचानक हुआ खतरनाक हादसा (Crocodile Attack)
नदी और झीलों में तैरना कई लोगों को पसंद होता है, लेकिन पानी के नीचे छिपे खतरों का अंदाजा कम ही लोगों को होता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक शख्स तालाब में मौज-मस्ती करवाते हुए खुद की रील बनवा रहा होता है, तभी अचानक उसे पानी के अंदर कुछ अजीब सा महसूस होता है. जब वह जिज्ञासावश अपना हाथ नीचे डालता है, उसे कुछ पकड़ने का एहसास होता है, वह घबराकर हाथ ऊपर खींचता है, जैसे ही वह हाथ ऊपर करता है, सबके होश उड़ जाते हैं, क्योंकि उसके हाथ में एक मगरमच्छ दिखाई देता है. यह नजारा देखकर शख्स के साथ-साथ वहां नाव में मौजूद लोग भी घबरा जाते हैं. इस बीच शख्स तुरंत तालाब से बाहर निकलने की कोशिश करता है और डर के मारे चीख पड़ता है.
यहां देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो (man swims with crocodile)
इंस्टाग्राम पर इस चौंका देने वाले वीडियो को @bajoellente11 नाम के हैंडल से 7 दिन पहले शेयर किया गया था, जिसे अब तक 22.7 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 6 लाख 59 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. कई लोग इसे देखकर हैरान हैं कि आखिर शख्स को पानी में इतनी बड़ी खतरे की भनक कैसे नहीं लगी. कुछ लोग इस वीडियो को एडिटेड बता रहे हैं, तो कुछ इसे असली मानकर शख्स की किस्मत अच्छी बता रहे हैं कि वह सही सलामत बाहर निकल आया.
जानवरों के साथ रहें सतर्क (Man Accidentally Grabs Baby Crocodile)
वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, भगवान का शुक्र है कि वो छोटा था, वरना कहानी कुछ और ही होती. दूसरे यूजर ने लिखा, मुबारक हो..तुम्हें जिंदगी जीने का एक और मौका मिल गया. यह घटना पानी में छिपे खतरों की ओर इशारा करती है, जिससे सतर्क रहने की जरूरत है. तीसरे यूजर ने लिखा, शायद मगरमच्छ भी शख्स से डर गया. चौथे यूजर ने लिखा, यह इंसान बहुत किस्मत वाला है, नहीं तो आज कुछ भी हो सकता था. यह वीडियो यह सीख देता है कि किसी भी प्राकृतिक जल स्रोत में जाने से पहले सतर्क रहना जरूरी है. जंगली इलाकों में मौजूद तालाबों और झीलों में अक्सर मगरमच्छ या अन्य जलीय जीव हो सकते हैं, जो इंसानों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं.
ये भी देखें:-इस गांव में हर घर के बाहर खड़ा है प्राइवेट जेट
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
PM मोदी ने नवी मुंबई में किया इस्कॉन मंदिर का उद्घाटन, कहा- भारत की चेतना होगी समृद्ध
January 15, 2025 | by Deshvidesh News
पाखंडियों की मत सुनिए, सपरिवार प्रयागराज आइए… महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं को अमित मालवीय ने दी सलाह
February 10, 2025 | by Deshvidesh News
‘पॉजिटिव ट्रेंड कर रहे भारत-अमेरिका रिलेशन’, इंडियन बिजनेस लीडर्स की मेजबानी करते हुए एलन मस्क
January 18, 2025 | by Deshvidesh News