नए प्रोजेक्ट्स के दम पर अदाणी एनर्जी की ग्रोथ स्टोरी रहेगी जारी, जेफरीज ने ‘BUY’ रेटिंग रखी बरकरार
January 17, 2025 | by Deshvidesh News

अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस (Adani Energy Solutions) की ओर से तीसरी तिमाही का अपडेट जारी करने के बाद ब्रोकेरेज हाउसेज का भरोसा कंपनी पर बढ़ा है. जेफरीज ने कंपनी की ‘BUY’ रेटिंग को बरकरार रखा है. जेफरीज को लगता है कि ट्रांसमिशन नेटवर्क, प्रोजेक्ट पाइपलाइन और इसके कैपिटल मैनेजमेंट प्रोग्राम को देखते हुए कंपनी की ग्रोथ स्टोरी जारी रहेगी.
ट्रांसमिशन नेटवर्क में 225 सर्किट किलोमीटर जोड़ा
जेफरीज ने अपने नोट में लिखा है कि कंपनी ने 99.7% पर मजबूत सिस्टम उपलब्धता बनाए रखी और अपने ट्रांसमिशन नेटवर्क में 225 सर्किट किलोमीटर जोड़ा है, जिससे कुल मिलाकर इसका सर्किट नेटवर्क अब 26,485 सर्किट किलोमीटर हो गया है.
जेफरीज ने आगे लिखा है कि कंपनी के लिए स्मार्ट मीटरिंग नया हाई ग्रोथ एरिया है, कंपनी ने दो नए प्रोजेक्ट्स से प्रोजेक्ट पाइपलाइन को और मजबूत किया है, जिससे ये FY25 की शुरुआत में 17,000 करोड़ रुपये से बढ़कर अब 54,700 करोड़ रुपये हो गई है. ब्रोकरेज के मुताबिक ‘कैपिटल मैनेजमेंट प्रोग्राम का फोकस लंबी अवधि के बॉन्ड्स के जरिए ब्याज लागत में उतार चढ़ाव को कम करना है.’
67% अपसाइड के साथ टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज ने अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के लिए टारगेट प्राइस (Adani Energy Solutions Share Price Target 2025) 67% अपसाइड के साथ 1,300 रुपये रखा है. ये पावर ग्रिड के लिए हमारे 10 गुना टारगेट EV/EBITDA मल्टीपल का 50% प्रीमियम है, जिसे देखते हुए FY24-27 में पावर ग्रिड की 6-7% PAT CAGR के मुकाबले अदाणी एनर्जी में बहुत ज्यादा ग्रोथ हुई है.
ब्रोकरेज के मुताबिक, कमोडिटी की कीमतों में असर को सीमित करने के लिए वेंडर व्यवस्था कंपनी के लिए पॉजिटिव है. जबकि दूसरी तरफ ब्याज दर को बनाए रखने में असमर्थता, अपने प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले मार्केट शेयर खोने से स्टॉक के लिए जोखिम पैदा होगा.
हाल ही में, तमिलनाडु ने 8.2 मिलियन मीटर की बोली को ये कहते हुए रद्द कर दिया कि अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी है, लेकिन उनका मानना है कि बोली की कीमत काफी अधिक है. ब्रोकरेज ने कहा, ‘इससे AESL की मौजूदा चल रही परियोजनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि वे 22.8 मिलियन का हिस्सा नहीं हैं.’ ब्रोकरेज ने कहा कि हमारे विचार में, कंपनी स्मार्ट मीटरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन दोनों पर फोकस बढ़ा रहा है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
MP के सिंगरौली में क्यों 10 से ज्यादा गाड़ियों को कर दिया गया आग के हवाले, पढ़ें इस पूरे बवाल की कहानी
February 15, 2025 | by Deshvidesh News
असेसमेंट ईयर और फाइनेंशियल ईयर में अब नहीं होंगे कंफ्यूज, जानें नए टैक्स बिल की 10 बड़ी बातें
February 13, 2025 | by Deshvidesh News
Lord Shiva: भगवान शिव के लिए रख रहे हैं व्रत तो इस रंग के कपड़े पहनना माना जाता है शुभ, महाशिवरात्रि पर रखें ख्याल
January 30, 2025 | by Deshvidesh News