नई दिल्ली स्टेशन की भगदड़ के बाद प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री बंद, रेलवे ने लिए ये बड़े फैसले
February 17, 2025 | by Deshvidesh News

महाकुंभ में पहुंचने को लेकर देशभर के कई रेलवे स्टेशन पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. आस्था में डूबे लोग अपने परिवार, पड़ोसी, दोस्त और रिश्तेदारों संग मिलकर प्रयाराग पहुंच रहे हैं. लेकिन स्टेशन पर लोगों की उमड़ी भारी भीड़ की वजह से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ हो गई. इस भगदड़ में 18 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि ट्रेन एनाउंसमेंट से भगदड़ हो गई और ऐसा दर्दनाक हादसा हो गया, जिसने लोगों को ऐसा जख्म दे दिया. जो अब शायद जिंदगीभर ना भर पाएं.

प्लेटफॉर्म पर टिकटों की बिक्री बंद
भगदड़ के बाद रेलवे तुरंत हरकत में आया और सुरक्षा बंदोबस्त को पहले से पुख्ता किया गया. रेलवे स्टेशन पर भीड़ को देखते हुए काउटंरों पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री भी रोक दी गई है. महाकुंभ में उमड़ रही भीड़ को देखते हुए रेलवे अतिरिक्त ट्रेन चला रहा है. साथ ही भीड़ को संभालने के लिए विशेष प्रबंधन किए जा रहे हैं. रेलवे ने भीड़ प्रबंधन प्रोटोकॉल को बढ़ाया है. भीड़ पर निगरानी के लिए तकनीक का सहारा लिया जा रहा है. नई दिल्ली की भगदड़ के बाद रेलवे वो तमाम कदम उठा रहा है, जिनसे हर संभावित हादसे की गुंजाइश को टाला जा सकें.

- क्राउड मैनजमेंट के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी
- सीढ़ियों पर किसी को नहीं बैठने दिया जाएगा
- लोगों के लिए वेटिंग एरिया बनाया जाएगा
- 60 भीड़ वाले प्लेटफॉर्म पर स्पेशल निगरानी
- सीसीटीवी कैमरे से निगरानी का दायरा बढ़ा
स्टेशन पर काम कर चुके लोगों को मिली जिम्मेदारी
कल शाम के दिल्ली पुलिस की मीटिंग हुई थी. ऐसे वरिष्ठ अधिकारी तैनात किए हुए हैं, जो यहां काम कर चुके हैं. दिल्ली पुलिस ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के साथ मिलकर स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त कर्मियों को तैनात किया है. रविवार को भी स्टेशन पर काफी भीड़ रही और हजारों यात्रियों को भारी भीड़ के बीच ट्रेनों में चढ़ने के लिए संघर्ष करना पड़ा.

सीसीटीवी से भी निगरानी
अधिकारी ने रविवार को कहा, ‘‘हमने अवरोधक लगाए हैं, गश्त बढ़ा दी है और ऐसी किसी भी घटना को रोकने के लिए त्वरित कार्रवाई दल तैनात कर दिए हैं. सीसीटीवी से भी निगरानी की जा रही है और नियंत्रण कक्ष भीड़ को नियंत्रित करने के लिए फुटेज पर लगातार नजर रख रहे हैं.” उन्होंने कहा कि यात्रियों के मार्गदर्शन और अफरा तफरी की स्थिति से बचने के लिए घोषणाएं की जा रही हैं.
एंट्री एग्जिट के क्या नियम
भगदड़ के बाद सबक लेते हुए स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट निर्धारित का दी गयी है. जिन यात्रयिों को प्लेटफार्म 16 से ट्रेन पकड़नी होगी, उन्हें अजमेरी गेट से ही आना होगा. इसका मतलब ये हुआ कि प्रयागराज स्पेशल ट्रेनों से जाने वाले यात्रियों को पहाड़गंज की ओर से एंट्री नहीं दी जाएगी. जिनके पास प्रयागराज जाने के लिए दूसरी ट्रेनों का कंफर्म टिकट है, उनकी एंट्री दोनों ओर से यानी पहाड़गंज और अजमेरी गेट से हो सकती है.

संगम रेलवे स्टेशन 28 फरवरी तक बंद
महाकुंभ में आने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन 28 फरवरी तक बंद कर दिया गया है. यात्रियों को किसी भी परेशानी से बचाने के लिए यह फैसला लिया गया है. महाकुंभ मेले के दौरान ट्रेनों में आने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन के अनुरोध पर रेलवे ने संगम रेलवे स्टेशन बंद करने का फैसला लिया है. रेलवे स्टेशन 17 फरवरी (आज) से 28 फरवरी तक बंद रहेगा. प्रयागराज में कुल नौ रेलवे स्टेशन हैं. जिनमें से संगम रेलवे स्टेशन मेला क्षेत्र के करीब स्थित है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
सरकारी ई-मार्केटप्लेस की मदद से स्टार्टअप्स ने 35,950 करोड़ रुपये के ऑर्डर किए पूरे
March 2, 2025 | by Deshvidesh News
ब्रा का साइज हमेशा आपका छोटा या बड़ा आ जाता है तो आज से पहने ब्रेस्ट टेप, पहनने की यह है टेक्नीक
February 19, 2025 | by Deshvidesh News
चुनाव आयुक्त की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर SC करेगा 19 फरवरी को सुनवाई
February 12, 2025 | by Deshvidesh News