दुनिया टॉप : जर्मनी आम चुनाव में फ्रेडरिक मर्ज ने लहराया जीत का परचम, USAID के 2 हजार कर्मचारियों की छंटनी
February 24, 2025 | by Deshvidesh News

- जर्मनी के आम चुनाव में विपक्षी नेता फ्रेडरिक मर्ज की पार्टी की जीत ने उन्हें जर्मनी के नए चांसलर बनने का रास्ता साफ कर दिया है. चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने अपनी पार्टी की हार स्वीकार करते हुए मर्ज को बधाई दी है और अपनी पार्टी के सदस्यों से कहा है कि चुनाव परिणाम खराब है और इसकी जिम्मेदारी वे स्वयं लेते हैं.
- अमेरिका के संघीय कर्मचारियों में हलचल मचाने वाले एलन मस्क (Elon Musk) के एक अल्टीमेटम के बाद अब उनके आदेश का विरोध भी हो रहा है. एफबीआई के निदेशक काश पटेल ने मस्क के वर्क रिपोर्ट को नजरअंदाज करने का ऐलान किया है. ऐसे में अब काश और मस्क के बीच बढ़ता टकराव आने वाले समय में और अधिक देखने को मिल सकता है. एलन मस्क के अमेरिकी संघीय कर्मचारियों को दिए गए ‘अपनी नौकरी को उचित ठहराओ’ के आदेश को रविवार को अब ट्रंप प्रशासन के भीतर से संघर्ष के शुरुआती संकेत के रूप में देखा जा रहा है.
- सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शरा को रविवार को गाजा पर मिस्र द्वारा आयोजित अरब लीग की बैठक में भाग लेने के लिए निमंत्रण मिला है. राष्ट्रपति कार्यालय के बयान में कहा गया कि सीरियाई अरब गणराज्य के राष्ट्रपति, श्री अहमद अल-शरा को, 4 मार्च को काहिरा में असाधारण अरब लीग शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए मिस्र अरब गणराज्य के राष्ट्रपति से एक आधिकारिक निमंत्रण मिला.
- ट्रंप सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए यूएसएआईडी (USAID) के 2 हजार कर्मचारियों की छंटनी कर दी है. इसके अलावा, हजारों कर्मचारियों को छुट्टी पर भेज दिया गया है. यह फैसला ट्रंप प्रशासन की ओर से लिया गया है, जिसमें यूएसएआईडी की भूमिका और इसके कार्यों को लेकर सवाल उठाए गए हैं.
- हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह को श्रद्धांजलि देने के लिए बेरूत के बाहरी इलाके में एकत्र हुए. करीब पांच महीने पहले इजरायली हवाई हमले में उनकी मौत हो गई थी, जो ईरान समर्थित समूह के लिए एक बड़ा झटका था.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
उत्तराखंड में ‘पॉलिटिकल गैंगवार’, MLA पर फायरिंग… पूर्व विधायक चैंपियन गिरफ्तार; CM धामी से कार्रवाई की अपील
January 27, 2025 | by Deshvidesh News
Kid’s Lunchbox Recipe: बच्चे के टिफिन में बनाएं गोली इडली, खाने में टेस्टी होने के साथ हेल्दी भी
January 9, 2025 | by Deshvidesh News
बिना बिजली के सालों साल इस्तेमाल किया जा सकता है ये देसी फ्रिज, देखकर लोगों को याद आया अपना गांव, वायरल हो रहा Video
February 5, 2025 | by Deshvidesh News