दीपिका कक्कड़ पर स्टाफ ने लगाए गंभीर आरोप, शेयर किया 35 मिनट का वीडियो, बोलीं- काम से निकाला, मास्टरशेफ मिलते ही कहा…
February 7, 2025 | by Deshvidesh News

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम विवाद में आ गई हैं. एक्ट्रेस पर उनकी स्टाफ ने ही उन्हें काम पर से निकालने के आरोप लगाए हैं. दरअसल, दीपिका एक क्लोदिंग ब्रांड चलाती हैं, जिसकी शुरुआत उन्होंने साल 2024 में की थी. दीपिका ने अपने आउटलेट में सानिया नाम की एक डिजाइनर को हायर किया था. सानिया ने दिल्ली से एक्ट्रेस के लिए काम किया और फिर साथ में काम करने के लिए मुंबई आ गईं. दीपिका ने सानिया को अपने घर में जगह दी थी और एक टीम तैयार करने को कहा था. अब सानिया का दीपिका पर आरोप है कि उन्होंने कुकिंग रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का हिस्सा बनने के बाद उन्हें जॉब से हटा दिया है.
दीपिका कक्कड़ पर स्टाफ का आरोप
दीपिका कक्कड़ की स्टाफ ने यूट्यूब पर एक लंबा वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक्ट्रेस पर आरोप लगाती दिख रही हैं. सानिया ने कहा, ‘दीपिका ने शो मिलते ही मुझे नौकरी से निकाल दिया’. सानिया ने इस बाबत 35.44 मिनट का एक वीडियो शेयर किया है. सानिया ने बताया कि वह दसवें दिन उनके पास गईं और एक्ट्रेस ने उन्हें यह कहकर निकाल दिया कि उनके पास कोई काम नहीं है. सानिया ने कहा कि उन्होंने बार-बार दीपिका को सॉरी कहा, लेकिन वह नहीं मानीं. सानिया ने कहा कि वह काम जाने के डर से इतना रोईं की उनकी तबीयत बिगड़ गई, इसके बाद सानिया ने खुद को शांत कर दीपिका को एक मैसेज भेज दोबारा काम पर रखने का अनुरोध किया.
दीपिका कक्कड़ ने मांगी माफी
सानिया ने दीपिका को भेजे मैसेज के भी स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं और कहा दीपिका एक शो मिलते ही अपना काम बंद करने का प्लान कर रही थीं. सानिया ने बताया कि दीपिका ने उनसे कहा कि वह उनकी सैलरी अफोर्ड नहीं कर सकती हैं. दीपिका के मैसेज में लिखा था, ‘मुझे एक शो मिल गया है और मैं अपना काम बंद करने की सोच रही हूं, मैं आपकी सैलरी अफोर्ड नहीं कर सकती हूं, क्योंकि यह एक स्टार्टअप है और मेरी अपनी सीमाएं हैं’. सानिया ने बताया कि जब उन्होंने एक्ट्रेस से बात करने की परमिशन मांगी तो उन्होंने मना कर दिया. सानिया ने एक स्क्रीनशॉट में यह भी बताया है कि दीपिका ने उनसे माफी मांगी है. सानिया की मानें तो दीपिका उन्हें फ्रीलांस काम दे सकती हैं और घर जाने का टिकट अरेंज करवा सकती हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
ASICON 2025: गुजरात में HIV चिकित्सकीय विशेषज्ञों का अधिवेशन 21 से, गुजरात के सीएम करेंगे उद्घाटन
February 19, 2025 | by Deshvidesh News
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने किया आर्ट ऑफ लिविंग के 10 वें अंतरराष्ट्रीय महिला सम्मेलन का उद्घाटन
February 16, 2025 | by Deshvidesh News
रोजाना क्यों करना चाहिए एक कटोरी दही का सेवन, जानें 5 कारण और फायदे
February 18, 2025 | by Deshvidesh News