Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

दिल्ली स्कूलों को बम की धमकी वाले मामले को पुलिस ने सुलझाया, 12वीं का स्टूडेंट पकड़ा गया 

January 10, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली स्कूलों को बम की धमकी वाले मामले को पुलिस ने सुलझाया, 12वीं का स्टूडेंट पकड़ा गया

दिल्ली के तमाम स्कूलों में बम की धमकी (Delhi Schools Bomb Threat) भरे ईमेल्स भेजने का मामला सुलझा लिया गया है. इस मामले में पुलिस ने स्कूल की बारहवीं क्लास के एक छात्र को पकड़ा है. नाबालिग छात्र 6 बार मेल भेज चुका है. हर बार छात्र ने अपने स्कूल के अलावा कई और स्कूलों को भी धमकी भरा मेल भेजा. छात्र ने एक बार में 23 स्कूलों को मेल भेजा था. किसी को शक ना हो इसीलिए उसने दूसरे स्कूलों को भी मेल के सीसी में रखा. छात्र स्कूल में एग्जाम (School Exam) नहीं देना चाहता था इसलिए उसने ये मेल्स भेजे.

एग्जाम के डर से भेजे धमकी वाले मेल

दिल्ली में लगातार स्कूलों को धमकी भरे मेल (Threats Mail) मिल रहे थे, जिसकी वजह से स्कूलों में अफरा-तफरी मच जा रही है. आनन-फानन में स्कूलों को कई बार खाली कराया गया और तलाशी ली गई. इस मामले को पुलिस सुलझाने में लगी थी. जिसमें पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि ये छात्र स्कूल एग्जाम को लेकर परेशान था और वो चाहता था कि उसके स्कूल में छुट्टी हो और उसे एग्जाम ना देना पड़ा.

लगातार मिल रही थी बम की धमकियां

दिसंबर में ही दिल्ली के 40 से ज्यादा स्कूलों को एक ईमेल मिला था जिसमें बम ब्‍लास्‍ट करने की धमकी दी गई है. ये ईमेल 8 दिसम्बर को रात करीब 11:38 बजे आया. ईमेल में कहा गया कि स्कूलों के कैंपस में बम प्लांट कर दिए गए हैं. अगर ये बम फटे, तो बड़ा नुकसान होगा. दिल्ली पुलिस आईपी एड्रेस और मेल भेजने वाले की जांच में जुटी. इसके बाद पता चला कि ये जानकारी पूरी तरह से गलत थी. जांच के बाद पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. इसके बाद मेल को हॉक्स करार दिया गया.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp