दिल्ली स्कूलों को बम की धमकी वाले मामले को पुलिस ने सुलझाया, 12वीं का स्टूडेंट पकड़ा गया
January 10, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली के तमाम स्कूलों में बम की धमकी (Delhi Schools Bomb Threat) भरे ईमेल्स भेजने का मामला सुलझा लिया गया है. इस मामले में पुलिस ने स्कूल की बारहवीं क्लास के एक छात्र को पकड़ा है. नाबालिग छात्र 6 बार मेल भेज चुका है. हर बार छात्र ने अपने स्कूल के अलावा कई और स्कूलों को भी धमकी भरा मेल भेजा. छात्र ने एक बार में 23 स्कूलों को मेल भेजा था. किसी को शक ना हो इसीलिए उसने दूसरे स्कूलों को भी मेल के सीसी में रखा. छात्र स्कूल में एग्जाम (School Exam) नहीं देना चाहता था इसलिए उसने ये मेल्स भेजे.
एग्जाम के डर से भेजे धमकी वाले मेल
दिल्ली में लगातार स्कूलों को धमकी भरे मेल (Threats Mail) मिल रहे थे, जिसकी वजह से स्कूलों में अफरा-तफरी मच जा रही है. आनन-फानन में स्कूलों को कई बार खाली कराया गया और तलाशी ली गई. इस मामले को पुलिस सुलझाने में लगी थी. जिसमें पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि ये छात्र स्कूल एग्जाम को लेकर परेशान था और वो चाहता था कि उसके स्कूल में छुट्टी हो और उसे एग्जाम ना देना पड़ा.
लगातार मिल रही थी बम की धमकियां
दिसंबर में ही दिल्ली के 40 से ज्यादा स्कूलों को एक ईमेल मिला था जिसमें बम ब्लास्ट करने की धमकी दी गई है. ये ईमेल 8 दिसम्बर को रात करीब 11:38 बजे आया. ईमेल में कहा गया कि स्कूलों के कैंपस में बम प्लांट कर दिए गए हैं. अगर ये बम फटे, तो बड़ा नुकसान होगा. दिल्ली पुलिस आईपी एड्रेस और मेल भेजने वाले की जांच में जुटी. इसके बाद पता चला कि ये जानकारी पूरी तरह से गलत थी. जांच के बाद पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. इसके बाद मेल को हॉक्स करार दिया गया.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
पीएम मोदी के संगम स्नान से निकला राजनीतिक संदेश, क्या बिखरे हिंदू वोटों को एक कर पाएगी BJP
February 5, 2025 | by Deshvidesh News
महाकुंभ में अनोखा बिजनेस आइडिया, मोबाइल चार्जिंग से बस एक घंटे में 1000 रुपये की कमाई
February 12, 2025 | by Deshvidesh News
दिल्ली विधानसभा में 27 फरवरी को डिप्टी स्पीकर का होगा चुनाव, मोहन सिंह बिष्ट संभालेंगे पद
February 26, 2025 | by Deshvidesh News