दिल्ली विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने पांच और उम्मीदवार घोषित किए
January 16, 2025 | by Deshvidesh News

कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को पांच और उम्मीदवार घोषित किए. पार्टी ने 70 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए अब तक कुल 68 उम्मीदवार घोषित कर दिए है. इससे पहले चार अलग-अलग सूचियों में कुल 63 प्रत्याशी घोषित किए गए थे.
कांग्रेस उम्मीदवारों की इस पांचवीं सूची में कुल पांच नाम शामिल हैं. पार्टी ने बवाना से सुरेंद्र कुमार, रोहिणी से सोमेश गुप्ता, करोल बाग से राहुल धानक, तुगलकाबाद से वीरेंद्र बिधूड़ी और बदरपुर से अर्जुन भड़ाना को उम्मीदवार बनाया है.
कांग्रेस ने मंगलवार को 15 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की थी. इस महीने की शुरुआत में उसने एकमात्र उम्मीदवार की तीसरी सूची जारी की थी, जिसमें मुख्यमंत्री आतिशी के मुकाबले के लिए कालकाजी से महिला कांग्रेस प्रमुख अलका लांबा को मैदान में उतारा गया. गत 24 दिसंबर को पार्टी ने 26 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की थी.
पार्टी ने दिसंबर की शुरुआत में 21 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी, जिसमें नई दिल्ली से पूर्व सांसद संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा गया था. वह आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को चुनौती दे रहे हैं. दिल्ली विधानसभा के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा और मतगणना आठ फरवरी को होगी.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Magh Purnima 2025 : कब है माघ पूर्णिमा 11 या 12 फरवरी, जानिये यहां
February 4, 2025 | by Deshvidesh News
समुद्र मंथन की झांकी, कलश से छलकाईं अमृत की बूंदें… महाकुंभ में ड्रोन-लेजर शो का अद्भुत नजारा
January 25, 2025 | by Deshvidesh News
महिलाओं के लिए गुड न्यूज, सेना में महिला अधिकारी की संख्या बढ़ाने पर हो रहा विचार
January 14, 2025 | by Deshvidesh News