दिल्ली में CM उम्मीदवार होंगे? जानें क्या बोले बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी
February 8, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. कालकाजी सीट पर रुझानों में मुख्यमंत्री आतिशी बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी से 1039 मतों से पीछे चल रही हैं. रमेश बिधूड़ी ने कहा आम आदमी पार्टी (आप) का दिल्ली से ‘सफाया’ हो जाएगा. उन्होंने कहा कि जनता बीजेपी को निर्णायक जनादेश देगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली देश के बाकी हिस्सों की तरह प्रगति करेगी. मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि ‘आप’ का राष्ट्रीय राजधानी से सफाया हो जाएगा.
बिधूड़ी ने बताई AAP के पीछे होने की वजह
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के पीछे चलने का कारण उनका 10 साल का एंटी इनकंबेंसी है. उन्होंने शुरू से अंत तक झूठ बोला औ कुछ भी नहीं किया. लोग इन सब से तंग आ चुके हैं. दिल्ली के लोगों ने उन्हें 2 मौके दिए लेकिन अब वे बेनकाब हो चुके हैं.लोग कब तक उनके झूठ को बर्दाश्त करेंगे, अब लोग उन्हें नकार रहे हैं.
#WATCH कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार ने कहा, “आम आदमी पार्टी के पीछे चलने का कारण उनका 10 साल का एंटी इनकंबेंसी है। उन्होंने शुरू से अंत तक झूठ बोला, उन्होंने कुछ नहीं किया… लोग इन सब से तंग आ चुके हैं… दिल्ली के लोगों ने उन्हें 2 मौके दिए लेकिन अब वे बेनकाब हो… pic.twitter.com/WafDMDz5Ix
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2025
‘कालकाजी के वोटर्स ने विकास को चुनाव’
बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी का कहना है कि कालकाजी के मतदाताओं ने विकास को चुना है और वे बीजेपी का साथ देंगे. क्या बिधूड़ी दिल्ली में बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे? इस सवाल के जवाब में बिधूड़ी ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. वह तीन बार विधायक और दो बार सांसद रह चुके हैं, उनके लिए पद मायने नहीं रखते.
बीजेपी नेता ने कहा कि वह यहां की जनता की सेवा करने आए हैं. वह एक ऐसी पार्टी से जुड़े हैं जो जनता के लिए काम करती है. बता दें कि रुझानों में बीजेपी 40 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं आप 30 सीट पर आगे है. दिल्ली विधानसभा में 70 सीट हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
कश्मीरी पंडितों के पलायन को 35 साल! अनुपम खेर ने किया इमोशनल पोस्ट, बोले- वे घर अब भी वही हैं…
January 19, 2025 | by Deshvidesh News
फरीदाबाद : पैसे चुराने और पढ़ाई न करने पर लगाई डांट तो लड़के ने पिता को किया आग के हवाले
February 19, 2025 | by Deshvidesh News
Kid’s Lunchbox Recipe: बच्चे के लिए टिफिन में बनाएं पोषक तत्वों से भरपूर और टेस्टी पनीर भुर्जी
February 28, 2025 | by Deshvidesh News