Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह के लिए 12 बजे का टाइम, देखिए बीजेपी का निमंत्रण पत्र 

February 19, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह के लिए 12 बजे का टाइम, देखिए बीजेपी का निमंत्रण पत्र

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद राष्ट्रीय राजधानी में 20 फरवरी को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है. इतना ही नहीं समारोह के आयोजन को लेकर तैयारियां भी जोरों पर हैं. इसी बीच बीजेपी का निमंत्रण पत्र भी सामने आ गया है. बीजेपी के निमंत्रण पत्र के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत दोपहर 12 बजे की जाएगी. 

पत्र दिल्ली के मुख्य सचिव द्वारा जारी किया गया है. पत्र में लिखा है कि मुख्यमंत्री और मंत्री परिषद का शपथ ग्रहण समारोह 20 फरवरी को दोपहर 12 बजे है. हालांकि, इसमें नीचे यह भी लिखा हुआ है कि सुरक्षा व्यवस्थाओं के कारण आप अपना स्थान सुबह 11 बजे ग्रहण कर लें. इसके साथ ही वाहन को पार्किंग में ही खड़े किए जाने का भी पत्र में अनुरोध किया गया है. 

यहां देखें निमंत्रण पत्र 

Latest and Breaking News on NDTV

पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा समेत बीजेपी के कई बडे़ नेता कार्यक्रम में शामिल होंगे

बता दें कि 20 फरवरी को सुबह 11.30 बजे शुरू होने वाले भव्य शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां दिल्ली के रामलीला मैदान में चल रही हैं. भव्य पंडाल बनाया जा रहा है, जिनमें तीन अलग-अलग मंच बनाए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि इस कार्यक्रम में 50 हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे. शपथ ग्रहण में पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा समेत बीजेपी के अन्य तमाम राजनेता, 20 राज्यों के मुख्यमंत्री, विपक्ष के नेताओं, बिजनेसमैन, फिल्मी सितारे, साधु-संत, झुग्गी-झोपड़ी वाले और लाड़ली बहनों को न्योता भेजा गया है. 

दिल्ली CM पद के लिए टॉप-5 नाम

दिल्ली की कुर्सी किसे मिलेगी… सभी के मन में ये सवाल है. सूत्रों के मुताबिक, ये आलाकमान तय कर चुका है. मतलब ये है कि दिल्ली के सीएम के लिए केंद्रीय नेतृत्व को कौन पसंद है, ये तो फाइनल हो गया है. लेकिन आम जनता इसका बेसब्री से इंतजार कर रही है. बीजेपी विधायक दल की बैठक में इस नाम पर से पर्दा उठ जाएगा. ऐसे कई नाम हैं जो सीएम पद के प्रवल दावेदार माने जा रहे हैं.

  • प्रवेश वर्मा
  • रेखा गुप्ता
  • आशीष सूद
  • विजेंद्र गुप्ता
  • सतीष उपाध्याय

ये वो संभावित चेहरे हैं, जो दिल्ली सीएम पद की रेस में आगे चल रहे हैं. माना जा रहा है कि इनमें से कोई नाम केंद्रीय नेतृत्व की पहली पसंद हो सकता है. ऐसा भी हो सकता है कि सीएम पद के लिए किसी ऐसे चेहरे को चुना जाए, जिसके बारे में किसी को अंदाजा तक नहीं है. बीजेपी पहले भी कई राज्यों के सीएम के चुनाव में लोगों को चौंका चुकी है. हालांकि जिन नामों के बारे में हमने ऊपर बताया है, इनकी चर्चा जोरों पर है. 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp