Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

दिल्ली में नई सरकार PM मोदी के विदेश दौरे के बाद संभव : सूत्र 

February 9, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली में नई सरकार PM मोदी के विदेश दौरे के बाद संभव : सूत्र

दिल्ली में लगभग 26 साल बाद बीजेपी की वापसी हुई है और इसे लेकर पार्टी के सभी मंत्रियों और कार्यकर्ताओं के बीच जश्न का माहौल है. इसी बीच लोगों के बीच ये कयास भी लगाए जाने वाले हैं कि आखिर बीजेपी किसे दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाएंगी. ऐसे में सूत्रों के मुताबिक पता चल रहा है कि पीएम मोदी के विदेश दौरे के बाद संभवत दिल्ली में नई सरकार का गठन किया जाएगा. 

जानकारी के मुताबिक दिल्ली में आयोजित किया जाने वाला शपथ ग्रहण समारोह भी भव्य होगा. इसमें सभी एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बुलाया जाएगा. इसी बीच आज सुबह 11 बजे नई सरकार के गठन को लेकर अमित शाह और जेपी नड्डा की मुलाकात की संभावना है. 

वहीं, आज शाम दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा सबी नवनिर्वाचित विधायकों से मुलाकात करेंगे. इसी बीच कल शाम बीजेपी मुख्यालय पर पीएम मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह के बीच नई सरकार के गठन और शपथ ग्रहण समारोह को लेकर चर्चा हुई थी. 

बता दें कि 8 फरवरी को आए परिणामों में बीजेपी ने 70 में से 48 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं आम आदमी पार्टी केवल 22 सीटों पर ही सिमट कर रह गई है. कांग्रेस इस बार चुनावों में एक भी सीट हासिल नहीं कर पाई. 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp