दिल्ली में और विकास होगा, हम यमुना रिवर फ्रंट भी बनाएंगे: शाहनवाज हुसैन
February 9, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली विधानसभा चुनाव में 27 साल बाद मिली ऐतिहासिक जीत से उत्साहित भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने दावा किया कि अब राष्ट्रीय राजधानी विकास की पटरी पर दौड़ेगी. दिल्ली की जनता ने 10 साल तक आम आदमी पार्टी के कुशासन को झेला है और अब उन्हें इससे मुक्ति मिलेगी.
शाहनवाज हुसैन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जनता केजरीवाल के शासन से त्रस्त हो चुकी थी. लेकिन अब दिल्ली ने भाजपा को चुना है. अब दिल्ली में तेजी से विकास कार्य होंगे क्योंकि अब दिल्ली-एनसीआर में भाजपा की सरकार है. यूपी-हरियाणा में पहले से ही भाजपा की सरकार थी, जहां पर विकास कार्य हो रहे हैं. लेकिन 10 साल दिल्ली विकास कार्यों में पीछे रही है. अब दिल्ली में भाजपा की सरकार बन गई है और अब नोएडा-गुरुग्राम की तरह ही दिल्ली भी तरक्की के रास्ते पर चलेगी.
दिल्ली में भाजपा को मिली इस जीत को शाहनवाज हुसैन ने ऐतिहासिक बताया है. उन्होंने कहा कि यह जीत पीएम मोदी जी की जीत है. लोगों ने उन पर भरोसा दिखाया है. मोदी ने जो गारंटी दी है, वह पूरी की जाएगी.
यमुना नदी की सफाई को लेकर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, “केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को ठगने का प्रयास किया था जब उन्होंने ये कहा कि हरियाणा की सरकार ने यमुना नदी में जहर मिलाया है. लेकिन दिल्ली की जनता ने उनके झूठ को पकड़ लिया. हरियाणा में भाजपा की सरकार है और दिल्ली में भी भाजपा की सरकार है. हम यमुना की सफाई का काम करेंगे. अहमदाबाद की तरह यमुना में रिवर फ्रंट बनाने का काम करेंगे. इसके अलावा ट्रैफिक जाम की समस्या को भी ठीक करेंगे.”
सीएम फेस के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व तय करेगा कि दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा. बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए गए. भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला है. भाजपा के खाते में 48 सीट आई हैं और 10 साल से सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी को 22 सीटों से संतोष करना पड़ा है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
शादी के बंधन में बंधे आदर जैन और आलेखा आडवाणी की पहली तस्वीर, सेलेब्स भी कुछ इस अंदाज में आए नजर
February 22, 2025 | by Deshvidesh News
मुंबई में बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या, बेटी के साथ स्कूल में पढ़ने वाला निकला हत्यारा
February 12, 2025 | by Deshvidesh News
इस वजह से गले से लेकर पांव तक में जंजीर बांधे विधानसभा पहुंचे सपा विधायक अतुल प्रधान
February 18, 2025 | by Deshvidesh News