दिल्ली में आज बीजेपी की 40 से ज्यादा जन सभाएं, गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी भरेंगे हूंकार
January 28, 2025 | by Deshvidesh News

बीजेपी आज दिल्ली में 40 से ज्यादा चुनावी सभाओं का आयोजन करेगी. बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनावों के चलते इन चुनावी सभाओं का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी भी आज दिल्ली के रण में उतरेंगे. अमित शाह आज दिल्ली में दो रोड शो करेंगे और इसके बाद वह एक जनसभा में भी शामिल होंगे.
अमित शाह करेंगे दो रैलियां
अमित शाह कस्तूरबा नगर और बदरपुर में रोड शो करेंगे और इसके बाद कालका जी में वह रमेश बिधूड़ी के लिए जनसभा करेंगे. बता दें कि कालका जी विधानसभा सीट से आम आदमी की मुख्यमंत्री आतिशी भी चुनावी मैदान में हैं. वहीं सीएम योगी आज दिल्ली में तीन जगह जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वह मंगोलपुरी, विकासपुरी और राजेंद्र नगर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
29 जनवरी को पीएम मोदी भी करेंगे दिल्ली में जनसभा
वहीं पीएम मोदी 29 जनवरी को पूर्वी दिल्ली के घोंडा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए हरियाणा, राजस्थान और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री भी बीजेपी को जिताने के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
5 फरवरी को होगी वोटिंग
बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को सभी 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा और इसके बाद 8 फरवरी को वोटों की गिनती की जाएगी. दिल्ली में फिलहाल आम आदमी पार्टी की सरकार है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
ये है हाई लेवल फर्नीचर का खजाना… Recliner, Sofa अब हो गए 33pc सस्ते, जल्दी करें ऑर्डर
January 17, 2025 | by Deshvidesh News
दिल्ली को ये हुआ क्या है! सरेआम चाकू से गोदकर शख्स की हत्या, खड़े होकर सिर्फ वीडियो बनाते रहे लोग
January 20, 2025 | by Deshvidesh News
US Stock: ट्रंप 2.0 की शुरुआत पर अमेरिका सहित ग्लोबल मार्केट में जोश, Bitcoin ने बनाया नया रिकॉर्ड
January 21, 2025 | by Deshvidesh News