दिल्ली के बुराड़ी में 4 मंजिला इमारत गिरी, 10 लोगों के दबे होने की आशंका; बचाव कार्य तेज
January 27, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली के बुराड़ी इलाके में सोमवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक चार मंजिला इमारत गिरने से हड़कंप मच गया है। मलबे में कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। घटना शाम करीब 7 बजे हुई, जिसके बाद स्थानीय पुलिस, दमकल और एनडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे.हादसे की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में राहत और बचाव कर्मियों के साथ स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही घटनास्थल पर तुरंत दमकल की कई गाड़ियां बचाव कार्य के लिए बुलाई गईं.
मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। इस ऑपरेशन के दौरान खबर लिखे जाने तक 6 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हालांकि, मलबे में और भी लोगों के फंसे होने की संभावना है, जिन्हें बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान लगातार जारी है। बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की विशेष मशीनें भी मंगवाई गई, ताकि मलबे में दबे लोगों को जल्द से जल्द बाहर निकाला जा सके.
देखें वीडियो
#WATCH | Several fire tenders and Ambulances reach Delhi’s Burari area where a building collapsed. Several people are feared trapped.
Details awaited. pic.twitter.com/YjiaYn4y3t
— ANI (@ANI) January 27, 2025
इस हादसे ने इलाके में दहशत पैदा कर दी है और प्रशासन राहत कार्य में जुटा हुआ है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि यह इमारत कैसे गिरी। फिलहाल, हमारी प्राथमिकता लोगों को जल्दी से जल्दी बाहर निकालने की है.
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस घटना पर दुख जाहिर किया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, “ये घटना बेहद दुखद है। बुराड़ी से हमारे विधायक संजीव झा को निर्देश दिया है कि तुरंत पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ वहां जाकर राहत और बचाव कार्य में प्रशासन की मदद करें। स्थानीय लोगों की भी हरसंभव सहायता करें.”
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
SC ने ईशा फाउंडेशन मामले पर तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को क्यों लगाई फटकार, क्या है मामला पढ़ें
February 14, 2025 | by Deshvidesh News
चेहरा छिपाते, कैमरा से बचते दिखे रणवीर इलाहबादिया, बयान देने पहुंचे थे महाराष्ट्र साइबर सेल
February 25, 2025 | by Deshvidesh News
शादी में दूल्हे ने गाया ऐसा गाना, लूट ली महफिल, दुल्हन ही नहीं, जीता हर सुनने वाले का दिल…VIDEO
February 13, 2025 | by Deshvidesh News