Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

दिल्ली के बुराड़ी में 4 मंजिला इमारत गिरी, 10 लोगों के दबे होने की आशंका; बचाव कार्य तेज 

January 27, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली के बुराड़ी में 4 मंजिला इमारत गिरी, 10 लोगों के दबे होने की आशंका; बचाव कार्य तेज

दिल्ली के बुराड़ी इलाके में सोमवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक चार मंजिला इमारत गिरने से हड़कंप मच गया है। मलबे में कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। घटना शाम करीब 7 बजे हुई, जिसके बाद स्थानीय पुलिस, दमकल और एनडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे.हादसे की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में राहत और बचाव कर्मियों के साथ स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही घटनास्थल पर तुरंत दमकल की कई गाड़ियां बचाव कार्य के लिए बुलाई गईं.

मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। इस ऑपरेशन के दौरान खबर लिखे जाने तक 6 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हालांकि, मलबे में और भी लोगों के फंसे होने की संभावना है, जिन्हें बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान लगातार जारी है। बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की विशेष मशीनें भी मंगवाई गई, ताकि मलबे में दबे लोगों को जल्द से जल्द बाहर निकाला जा सके.

देखें वीडियो

इस हादसे ने इलाके में दहशत पैदा कर दी है और प्रशासन राहत कार्य में जुटा हुआ है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि यह इमारत कैसे गिरी। फिलहाल, हमारी प्राथमिकता लोगों को जल्दी से जल्दी बाहर निकालने की है.

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस घटना पर दुख जाहिर किया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, “ये घटना बेहद दुखद है। बुराड़ी से हमारे विधायक संजीव झा को निर्देश दिया है कि तुरंत पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ वहां जाकर राहत और बचाव कार्य में प्रशासन की मदद करें। स्थानीय लोगों की भी हरसंभव सहायता करें.”

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp