दिल्ली के डॉक्टर ने IndiGo पर लगाए लापरवाही के आरोप, कहा- ‘भयानक अनुभव’, सोशल मीडिया पर जताई नाराजगी
February 3, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली के एम्स में रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर सुव्रंकर दत्ता ने हाल ही में बेंगलुरु से दिल्ली के सफर के दौरान इंडिगो एयरलाइंस पर लापरवाही और गैर-जिम्मेदाराना रवैया अपनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि फ्लाइट के दौरान समय पर खाना न मिलने की वजह से उन्हें शारीरिक परेशानी झेलनी पड़ी, लेकिन क्रू मेंबर्स ने उनकी कोई मदद नहीं की.
डॉ. दत्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपना एक्सपीरिएंस शेयर करते हुए लिखा, “कभी भी इंडिगो से यात्रा नहीं करूंगा! मेरी फ्लाइट का अनुभव एक बुरे सपने जैसा था. इंडिगो को अपनी गिरी हुई सर्विस के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए.”
NEVER flying Indigo again!
My recent flight from Bangalore to Delhi turned into a nightmare that I hope no one else has to experience!
I am not going to leave it here. @IndiGo6E needs to be held accountable for the pathetic downfall in its service!
Here’s what went down:
— Dr. Datta MD (AIIMS Delhi) (@DrDatta_AIIMS) February 2, 2025
समय पर खाना नहीं दिया, हेल्प बटन दबाने पर भी नहीं आया कोई
उन्होंने बताया कि फ्लाइट दोपहर करीब 3:30 बजे उड़ान भरी. कुछ देर बाद जब खाने की सर्विस शुरू हुई तो क्रू मेंबर्स ने बताया कि उनकी प्री-बुक की गई सैंडविच में देरी हो सकती है क्योंकि बेंगलुरु एयरपोर्ट पर कुछ समस्या थी. डॉ. दत्ता ने इसे पहले तो समझा, लेकिन जब आधे घंटे तक कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने फिर से पूछा. इस बार भी उन्हें सिर्फ इंतजार करने को कहा गया.
इस बीच उन्हें हाइपोग्लाइसीमिया (ब्लड शुगर कम होने) के लक्षण महसूस होने लगे. कमजोरी और चिड़चिड़ापन बढ़ने लगा, लेकिन क्रू मेंबर्स ने ध्यान नहीं दिया. परेशान होकर उन्होंने इमरजेंसी कॉल बटन दबाया, लेकिन 30 मिनट तक कोई रिस्पांस नहीं आया.
फ्लाइट लैंड होने लगी, तब भी नहीं मिला खाना
करीब 4 बजे एक को-पैसेंजर ने उनकी हालत देख कर अपना सैंडविच ऑफर किया, लेकिन तब तक उनकी हालत काफी बिगड़ चुकी थी. जब फ्लाइट दिल्ली पहुंचने वाली थी और कैप्टन ने लैंडिंग की घोषणा की, तब भी उनके खाने की कोई खबर नहीं थी.
उन्होंने लिखा, “क्या हो अगर कोई असली मेडिकल इमरजेंसी में हो और इंडिगो ऐसे ही लापरवाही करे? उनकी ये बेरुखी गुस्सा दिलाने वाली थी.”
क्रू मेंबर्स ने गलत चाय-सैंडविच देकर झाड़ा पल्ला
उन्होंने आगे बताया कि आखिरकार, फ्लाइट के लैंड करने से कुछ देर पहले, करीब 5:40 बजे, क्रू मेंबर्स उनके पास आए और सैंडविच दिया. लेकिन यहां भी गलती हो गई – उन्होंने ब्लैक टी (बिना चीनी) मांगी थी, लेकिन उन्हें ब्लैक कॉफी दी गई. “तब तक मेरी हालत इतनी खराब हो चुकी थी कि मैं बहस करने की भी ताकत नहीं जुटा सका,”
इंडिगो ने मांगी माफी, डॉक्टर कर सकते हैं लीगल एक्शन
डॉ. दत्ता ने यह भी बताया कि उन्होंने पूरी बातचीत रिकॉर्ड कर ली है और इस मामले को नेशनल कंज्यूमर डिस्प्यूट्स रेड्रेसल कमीशन (NCDRC) तक ले जाने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने ऐसे अन्य पैसेंजर्स से संपर्क करने को कहा, जिन्हें इंडिगो की सर्विस से परेशानी हुई हो, ताकि मिलकर एयरलाइन पर कानूनी कार्रवाई की जा सके.
इस विवाद के बाद सोशल मीडिया पर इंडिगो की जमकर आलोचना हुई, जिसके बाद एयरलाइन ने एक आधिकारिक बयान जारी किया.
Dr Datta, thank you for taking the time to speak with us and allowing us to address the matter. We sincerely apologise for the delay in serving your pre-booked meal and the inconvenience this caused. At IndiGo, we are committed to understanding (1/2)
— IndiGo (@IndiGo6E) February 3, 2025
इंडिगो ने कहा, “हम आपके प्री-बुक किए गए खाने में हुई देरी और इससे हुई असुविधा के लिए दिल से माफी मांगते हैं. हम अपने ग्राहकों की जरूरतों और आराम को समझते हैं और आपकी प्रतिक्रिया को गंभीरता से लिया गया है. भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए जरूरी कदम उठाए गए हैं.”
हालांकि, सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इंडिगो की इस सफाई को ‘रुटीन जवाब’ बताते हुए इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Haryana Board Exams 2025: हरियाणा बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी, कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 27-28 फरवरी से शुरू
January 10, 2025 | by Deshvidesh News
नाभि में कौनसा तेल डालना है फायदेमंद बता रही हैं एक्सपर्ट, नेवल ऑयलिंग से बीमारियां दूर रहने लगेंगी
January 31, 2025 | by Deshvidesh News
संतरे और कीनू में जानते हैं आप ये वाला अंतर ? 99% लोगों को नहीं पता जवाब, ये है सही आंसर
February 20, 2025 | by Deshvidesh News