दिल्ली का मौसम चकमा दे गया, जनवरी में गर्मी ने तोड़ दिया 2019 का अपना ही रिकॉर्ड
February 1, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली में अब पहले की तरह सर्दी महसूस नहीं की जा रही है. पहले दिल्ली में जनवरी महीने में कड़ाके की सर्दी (Delhi Weather Updates) पड़ती थी लेकिन इस साल जनवरी में भी गर्मी (Delhi Warm January) का एहसास हुआ. दिल्ली में इस साल जनवरी का महीना काफी गर्म दर्ज किया गया. गर्मी ने अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. जनवरी महीने में साल 2019 के बाद से यह राजधानी का सबसे गर्म दिन रहा. जनवरी महीने में औसत अधिकतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो लॉन्ग पीरियड एवरेज 20.1 डिग्री सेल्सियस से एक डिग्री ऊपर था, यह 2019 के बाद से दिल्ली का सबसे गर्म जनवरी रहा.
इस साल जनवरी में गर्मी का एहसास
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी में रात का तापमान भी नॉर्मल से ज्यादा रहा. महीने का औसत न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो LPA 7.5 डिग्री सेल्सियस से एक डिग्री ज्यादा है, और 2017 के बाद से सबसे ज्यादा है. जब यह 8.7 डिग्री सेल्सियस था.
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि जनवरी सामान्य से ज्यादा गर्म होने की वजह मजबूत पश्चिमी विक्षोभ की गैरमौजूदगी रहा. इससे आमतौर पर बारिश होती है, जिससे तापमान गिर जाता है.
जनवरी में गर्मी ने तोड़ा पिछला रिकॉर्ड
मौसम विशेषज्ञ महेश पलावत ने कहा, “इस महीने, जबकि पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत से होकर गुजरे, उनमें से ज्यादातर कमजोर थे और उनकी वजह से सही तरीके से बर्फबारी या बारिश नहीं हुई. अगर हमारे पास एक या दो मजबूत सिस्टम होते, तो हमें बर्फीली हवाओं और बादलों की वजह से ठंडा मौसम देखने को मिलता. लेकिन इसके उलट तापमान तेजी से बढ़ गया.” पलावत ने कहा कि उत्तर पश्चिम भारत में बारिश सामान्य से 81 प्रतिशत कम रहा, जिससे सर्दी पर असर पड़ा और कोहरा भी कम हुआ. उन्होंने कहा, “जनवरी में आमतौर पर घना कोहरा देखने को मिलता है, लेकिन इस बार, खासकर महीने के उत्तरार्ध में, कोहरा लगभग गायब रहा.”
शुक्रवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है. जबकि इस महीने का सबसे कम तापमान 28 जनवरी को दर्ज किया गया, जो कि 5.6 डिग्री सेल्सियस था. महीने का सबसे ठंडा दिन 1 जनवरी था, जब अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस था.
जनवरी में दिल्ली के AQI में देखा गया सुधार
इस महीने उच्च तापमान की वजह से हवा की गुणवत्ता में मामूली सुधार देखने को मिला. जनवरी में दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 305 रहा, जो 2022 के बाद से सबसे साफ हवा वाली जनवरी है, जब औसत 279 था.
जबकि पिछले साल जनवरी का AQI 355 था और 2023 में 311 था. हालांकि, प्रदूषण का स्तर उच्च बना रहा, शुक्रवार का AQI 351 (बहुत खराब) दर्ज किया गया.
फरवरी में दिल्ली की हवा हो सकती है खराब
दिल्ली की हवा 3 फरवरी तक ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बने रहने की चेतावनी दी गई है. उसके बाद मामूली सुधार की उम्मीद है. 1 से 3 फरवरी तक दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ रहने की संभावना है. दिल्ली के लिए सेंट्रल अर्ली वॉर्निंग सिस्टम ने कहा, “आने वाले दिनों में हवा ‘खराब’ हो सकती है.”
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
सही सुना आपने! Guess और Fossil की घड़ियां हो गई हैं सस्ती, बार-बार नहीं मिलेगा इन्हें खरीदने का मौका
February 19, 2025 | by Deshvidesh News
वजन कम करने की दवा खाने से किसान नेता की मौत, जानें क्या है पूरा मामला
February 5, 2025 | by Deshvidesh News
6 साल में सबसे गर्म जनवरी, दिल्ली में मौसम का कैसा मिजाज; जानें कब होगी बारिश
January 20, 2025 | by Deshvidesh News