दिलजीत दोसांझ ने चाय के साथ आटा बिस्कुट के लिए अपने प्यार के बारे में बताया, उन्होंने कबूल किया कि वह इस कॉम्बो को ‘मिस’ करते हैं
January 27, 2025 | by Deshvidesh News

दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में हमें अपने खाने-पीने की एक झलक अपने फैंस के साथ शेयर की है. पंजाबी सिंगर दिलजीत खाने-पीने के शौकीन हैं और वो अक्सर अपने सोशल मीडिया पर अपनी पसंदीदा फूड आइटम्स को शेयर करते रहते हैं. बता दें कि हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर उन्होंने एक वीडियो दोबारा पोस्ट किया है, जिसमें वो “आटे दे बिस्किट” और चाय के बारे में प्यार से बात करते नजर आए. दिलजीत एक फैन का कमेंट पढ़ रहे थे, जिसने सिंगर को आटे डे बिस्किट और चाय सेशन में शामिल होने के लिए इनवाइट किया था. तभी, पॉप आइकन ने खुलासा किया कि उनके समय में, घर के बने गेहूं के बिस्कुट उन बिस्कुटों से अलग थे जिन्हें हम आज देखते हैं. उन्होंने याद दिलाया कि कैसे हर डुबकी बिस्किट को चाय की समृद्ध सुगंध को अपने अंदर समा लेती है और ये बिस्कुट मक्खन की तरह मुंह में पिघल जाती है. “ ब्रो मिसिंग बिस्किट विद चाय” उसका साइड नोट पढ़ें.
दिलजीत दोसांझ ने शेयर किया “Busy Day” पर कुकिंग करने का ड्रूल करने वाला वीडियो

इससे पहले दिलजीत दोसांझ ने इंस्टाग्राम पर कई फूड व्लॉग शेयर किए हैं. पिछले महीने, सिंगर ने मंच पर एक वीडियो शेयर करके अपने फैंसों को खुश किया था. सिंगर की खुश करने वाले कमेंट ने क्लिप को और भी खास बना दिया. काफी मेहनत करने के बाद, दिलजीत ने एक प्लेट स्वादिष्ट पराठा और एक कटोरी पोहा खाया. नाश्ते के बाद उन्होंने मीठे संतरों के भी मजे लिए. शाम को, दिलजीत ने ट्रेडिशनल मिट्टी के चूल्हे पर हांडी चिकन तैयार करके अपने खाना पकाने के कौशल को भी दिखाया.
बीते साल, दिलजीत अपने दिल-लुमिनाती टूर से दुनिया भर के फैंस का मनोरंजन कर रहे है सिंगर ने 19 सितंबर, 2024 को पेरिस, फ्रांस में जेनिथ पेरिस- ला विलेट में परफॉर्म किया. लेकिन किस बात ने दिलजीत को एक्साइटेड रखा? निस्संदेह, स्वादिष्ट फूड! खाने के शौकीन ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने कुलिनरी एडवेंचर की झलकियां शेयर कीं. उनके हिंडोले में पहली तस्वीर में केले, सेब, तरबूज के पीसेस और बेरिज सहित फ्रेश फ्रूट दिखाई दिए. जो एक टेबल पर खूबसूरती से सजाए गए थे. फलों के साथ कुछ सफेद बाउल भी रखे हुए थे. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “पेरिस, साउंड चेक.” पूरी स्टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
History of Samosa- Swaad Ka Safar | समोसे का इतिहास | जानें ईरान से भारत कैसे पहुंचा समोसा
RELATED POSTS
View all