Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

दबंग के लिए पहली पसंद नहीं थे सलमान खान, भाई अरबाज खान का एक कदम और बदल गया पूरा गेम 

February 28, 2025 | by Deshvidesh News

दबंग के लिए पहली पसंद नहीं थे सलमान खान, भाई अरबाज खान का एक कदम और बदल गया पूरा गेम

साल 2010. सलमान खान की फिल्म दबंग. रिलीज से पहले ही इसके मुन्नी बदनाम हुई गाने ने धूम मचाकर रख दी थी. फिल्म में सलमान खान थे, और उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा ने डेब्यू किया था. इनके अलावा अरबाज खान, सोनू सूद, ओम पुरी, डिम्पल कपाड़िया, विनोद खन्ना, महेश मांजरेकर और माही गिल नजर आए थे. फिल्म का निर्देशन अभिवन सिंह कश्यप ने किया था, लेकिन इसके प्रोड्यूसर अरबाज खान थे. फिल्म के एक्शन, सीटीमार डायलॉग और गाने खूब हिट रहे. कैरेक्टर तो आज भी याद किए जाते हैं. क्या आपको पता है कि ये फिल्म पहले सलमान खान के साथ नहीं किसी और कलाकारों के साथ बनाई जा रही थी. जानते हैं, ये पूरा किस्सा. नहीं तो हम आपको बताए देते हैं.

अरबाज खान ने सलमान खान के चुलबुल पांडे (दबंग) बनने से जुड़ा एक मजेदार किस्सा एक इंटरव्यू में शेयर किया था. हुआ यूं था कि फिल्म के डायरेक्टर अभिनव कश्यप उनसे मिले और उन्हें एक स्क्रिप्ट सुनाई. अभिवन इस फिल्म के लिए रणदीप हुड्डा या इरफान खान को कास्ट करना चाह रहे थे. लेकिन कोई भी फाइनल नहीं हुआ. अब बस यही अरबाज को संभावनाएं नजर आईं और उन्होंने पूरा गेम ही पलटकर रख दिया. अरबाज ने कहा कि वे इस फिल्म को प्रोड्यूस करना चाहेंगे और अगर हम चुलबुल पांडे के लिए सलमान खान को कास्ट करें तो कैसा रहेगा? ये सुनते ही अभिनव कश्यप को ये आइडिया खूब जमा. जिस तरह का कैरेक्टर था, और जैसा भाईजान का स्वैग, वो सोने पर सुहागा जैसा था. उन्होंने तुरंत हां कह दी. इस तरह अरबाज खान प्रोड्यूसर बन गए, अभिनव कश्यप डायरेक्टर और सलमान खान चुलबुल पांडे.

सलमान की दबंग के गाने जहां सुपरहिट रहे. वहीं इसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई भी की. इसका बजट लगबग 41 करोड़ रुपये बताया जाता है. लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 221 करोड़ का बिजनेस किया. इस तरह ये सलमान खान के करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हुई. इसके साथ ही बॉलीवुड को मिला दबंग कॉम चुलबुल पांडे. फिल्म के अभी तक तीन पार्ट बन चुके हैं. जिन्हें देखकर यही कह सकते हैं कि सलमान खान का जवाब नहीं.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp