थप्पड़ मारे… दांतों से काटा… बाल नोचें: प्रॉपर्टी के लिए बेटी ने की मां के साथ क्रूरता, वीडियो वायरल
March 2, 2025 | by Deshvidesh News

हरियाणा के हिसार से दिल को झकझोर करने वाला एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट की जा रही है और मारपीट करने वाली कोई और नहीं बल्कि उस महिला की ही बेटी है. बुजुर्ग महिला को प्रताड़ित करने का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें एक बेटी कभी अपनी मां को थप्पड़ मार रही है तो कभी दांत से उसे काटा जा रहा है तो कभी बुजुर्ग महिला के बाल खींचे जा रहे हैं. इस दौरान अपनी मां को पीट रही महिला यह भी कहती है कि वह उसका खून पी जाएगी.
वीडियो वायरल होने के बाद महिला के भाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उसने बताया है कि उनकी मां को बंधक बना रखा गया है और उनकी संपत्ति अपने नाम कराने के लिए उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान किया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
दिल दहला देने वाला है वीडियो
तीन मिनट का यह वीडियो हिसार के आजाद नगर की मॉडर्न साकेत कॉलोनी का है. आरोपी महिला की पहचान रीता के रूप में की गई है. उसे अपनी मां निर्मला देवी के साथ एक बिस्तर पर बैठे देखा जा सकता है, जो रो रही है.
अपनी मां को डांटने के बाद रीता उसकी चीख को नजरअंदाज करते हुए उसके पैर पर जोर से मारती है और फिर उसकी जांघ पर काट लेती है. इस दरिंदगी के दौरान निर्मला देवी हाथ भी जोड़ती है, लेकिन बेटी का दिल नहीं पसीजता वह लगातार पीटती रहती है. आरोपी महिला कहती है, “मजा आ रहा है, मैं तेरा खून पी जाऊंगी.”
दया की भीख मांगती है मां
महिला तब भी रोती रहती है, जब आरोपी रीता उसके बाल पकड़ती है और उसे नीचे पटक देती है. महिला दया की भीख मांगती रहती है, लेकिन रीता उसकी एक नहीं सुनती और उसे काटती नजर आती है. साथ ही रीता अपनी मां को थप्पड़ मारती है और उससे पूछती है, “क्या तुम हमेशा जीवित रहोगी?”
रीता के भाई अमरदीप सिंह ने अपनी शिकायत में कहा कि उसकी बहन ने दो साल पहले राजगढ़ के पास एक गांव में रहने वाले संजय पूनिया से शादी की थी, लेकिन कुछ समय बाद ही वह अपने मायके लौट आई थी. उन्होंने कहा कि इसके बाद उसने संपत्ति के लिए अपनी मां को परेशान करना शुरू कर दिया और अपने पति को भी अपने और अपनी मां के साथ रहने को कहा.
भाई को दी झूठे आरोप लगाने की धमकी
सिंह ने आरोप लगाया कि रीता ने कुरूक्षेत्र में अपनी पारिवारिक संपत्ति 65 लाख रुपये में बेचकर पैसे अपने पास रख लिए और अपनी मां को अपने घर में बंधक बना लिया क्योंकि वह चाहती थी कि वह संपत्ति भी उसके नाम हो जाए. उसने दावा किया कि रीता ने उसे घर में आने से रोक दिया था और धमकी दी थी कि वह उसके खिलाफ झूठे आरोप लगाएगी.
आजाद नगर पुलिस स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक साधुराम ने कहा कि रीता के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण और कल्याण अधिनियम, 2007 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
घर पर चूहों ने मचा रखा है आतंक तो आज से ही कर लें ये काम, ऐसे निकलेंगे बाहर की दोबारा नहीं आएंगे
February 1, 2025 | by Deshvidesh News
क्या आप जानते हैं रोज लहसुन को देसी घी में फ्राई करके खाने से क्या होता है, फायदे जान जाएंगे तो एक दिन भी बिना खाए नहीं रह पाएंगे
January 16, 2025 | by Deshvidesh News
बिग बॉस में होते संजय दत्त, शाहरुख खान, अक्षय कुमार और सनी देओल तो किसे नॉमिनेट करते गोविंदा-सलमान, वीडियो देख फैंस की छूटी हंसी
January 19, 2025 | by Deshvidesh News