तेजी से वजन बढ़ाने के लिए ये 3 ड्राई फ्रूट जरूर खाएं, दुबला-पतला शरीर बनेगा ताकतवर, कमजोरी होगी दूर
January 15, 2025 | by Deshvidesh News

Dry Fruits For Weight Gain: बिजी लाइफस्टाइल और अनहेल्दी खान-पान के कारण कई लोग कमजोरी और दुबलेपन की समस्या से जूझ रहे हैं. कई लोगों का कोशिशों के बावजूद भी वजन नहीं बढ़ रहा है. ऐसे में तेजी से वजन बढ़ाने के लिए क्या करें? अगर आप भी अपना वजन बढ़ाना चाहते हैं और ताकतवर शरीर पाना चाहते हैं, तो आपकी डाइट में ड्राई फ्रूट्स शामिल करना एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. ड्राई फ्रूट्स पोषण से भरपूर होते हैं और तेजी से वजन बढ़ाने में मदद करते हैं. यहां हम आपको तीन ऐसे ड्राई फ्रूट्स के बारे में बता रहे हैं जो वजन बढ़ाने में सहायक हो सकते हैं.
वजन बढ़ाने के लिए खाएं ये 3 ड्राई फ्रूट्स | Eat These 3 Dry Fruits To Gain Weight
1. काजू (Cashews)
काजू न केवल स्वादिष्ट होते हैं बल्कि इनमें भरपूर मात्रा में कैलोरी, हेल्दी फैट और प्रोटीन पाया जाता है. काजू में मौजूद मोनोसैचुरेटेड फैट्स और एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर को ऊर्जा प्रदान करते हैं और मसल्स बिल्डिंग में मदद करते हैं. रोजाना 10-15 काजू का सेवन करने से आपका वजन तेजी से बढ़ सकता है. इसे दूध के साथ लेना और भी ज्यादा फायदेमंद होता है.
यह भी पढ़ें: किशमिश को दूध में भिगोकर नहीं, बल्कि इस तरीके से खाना किसी वरदान से कम नहीं, ये 6 लोग तो जरूर करें सेवन
2. बादाम (Almonds)
बादाम प्रोटीन, विटामिन ई और हेल्दी फैट्स का बेहतरीन स्रोत है. यह आपके शरीर की मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है और मांसपेशियों को मजबूत बनाता है. वजन बढ़ाने के लिए रोजाना 8-10 बादाम भिगोकर खाना बेहद लाभकारी होता है. आप इसे स्मूदी या मिल्कशेक में डालकर भी ले सकते हैं.
3. किशमिश (Raisins)
किशमिश में नेचुरल शुगर और कैलोरी की भरपूर मात्रा होती है, जो वजन बढ़ाने के लिए बहुत फायदेमंद है. यह पाचन तंत्र को सुधारता है और शरीर को जरूरी एनर्जी प्रदान करता है. रोजाना 30-40 ग्राम किशमिश को अपनी डाइट में शामिल करें. इसे रातभर भिगोकर खाने से इसके पोषक तत्वों का असर और बढ़ जाता है.
यह भी पढ़ें: क्या मूंगफली खाने के तुरंत बाद ठंडा पानी नहीं पीना चाहिए? जानें और किन चीजों की होती है मनाही
वजन बढ़ाने के लिए टिप्स | Tips For Gaining Weight
- ड्राई फ्रूट्स के साथ दूध या दही का सेवन करें.
- रेगुलर एक्सरसाइज और योग करें, जिससे मांसपेशियां मजबूत बनें.
- दिन में छोटे-छोटे अंतराल पर पोषण से भरपूर डाइट लें.
- ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं और हाइड्रेटेड रहें.
ड्राई फ्रूट्स का सेवन न केवल आपके शरीर को ताकतवर बनाता है, बल्कि यह कमजोरी को भी दूर करता है. काजू, बादाम और किशमिश जैसे सुपरफूड्स को अपने डाइट में शामिल करें और जल्द ही अपने शरीर में बदलाव महसूस करें.
Watch Video: किन लोगों को होती है फैटी लिवर की बीमारी? डॉक्टर सरीन से जानिए…
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़: मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, मौत की ये थी वजह
February 21, 2025 | by Deshvidesh News
रजत दलाल को भारी पड़ा एल्विश यादव का भाईचारा, आखिरी मौके पर बिगाड़ा बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट का गेम
January 20, 2025 | by Deshvidesh News
Ramadan Special Recipe: इफ्तार में बनाना है कुछ हेल्दी और टेस्टी तो नोट कर लें ये रेसिपी, खाने वाला करेगा तारीफ
March 2, 2025 | by Deshvidesh News