Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

तस्वीर में दिख रही शख्सियत नहीं किसी पहचान की मोहताज, मां के नाम पर खरीदी थी पहली कार, बना चुकी हैं कई रिकॉर्ड 

February 22, 2025 | by Deshvidesh News

तस्वीर में दिख रही शख्सियत नहीं किसी पहचान की मोहताज, मां के नाम पर खरीदी थी पहली कार, बना चुकी हैं कई रिकॉर्ड

सुरों की कोकिला लता मंगेशकर इस दुनिया को अलविदा कहकर जा चुकी हैं लेकिन उनके गाने अभी भी हर जगह छाए रहते हैं. उनके गानों को सुनना लोग खूब पसंद करते हैं. उन्होंने कई भाषाओं में हजारों गाने गाए हैं. लता मंगेशकर को गाने के साथ लग्जरी कारों का बहुत शौक था. उनके पास कई लग्जरी कार थी. मगर उनके लिए पहली कार हमेशा से खास थी. लता मंगेशकर ने पहली कार अपनी मां के नाम पर ली थी. जिसके साथ उनकी फोटो आज भी वायरल होती रहती है.

ये खरीदी थी पहली कार

लता मंगेशकर ने अपनी पहली कार मध्य प्रदेश के इंदौर नें मां के नाम पर खरीदी थी. उनकी पहली कार Chevrolet थी. पहली कार उनके लिए हमेशा खास रही है. इसके बाद उन्होंने कई कार खरीदी थीं मगर इसकी बात अलग थी. उन्होंने एक इंटरव्यू में भी बताया था कि उन्हें लग्जरी कारों का बहुत शौक है.

इन लग्जरी कारों की थीं मालकिन

लता मंगेशकर के पास कई कार थी. Chevrolet के बाद उन्होंने ब्यूक कार खरीदी थी. जो उस समय की सबसे महंगी और लग्जीरियस कार में से एक थी. उसके बाद लता दीदी ने क्रिसलर भी खरीदी थीं. उस समय इस कार की कीमत काफी ज्यादा थी. इन तीन कारों के अलावा लता दीदी के बाद मर्सिडीज बेंज भी थी. हालांकि उन्होंने इस कार को खुद नहीं खरीदा था. ये कार यश चोपड़ा ने उन्हें वीर-जारा के समय गिफ्ट की थी. वीर-जारा के म्यूजिक लॉन्च के दौरान यश चोपड़ा ने लता मंगेशकर को मर्सिडीज की चाबी हाथ में थमा दी थी. वो लता दीदी को अपनी बहन की तरह मानते थे.

बता दें लता मंगेशकर ने 36 भाषाओं में 30 हजार से ज्यादा गाने गाए थे. जिससे वह इतिहास में सबसे अधिक रिकॉर्ड की गई आवाज़ बन गईं. उन्हें भारत की सबसे महान और सबसे प्रभावशाली सिंगर में से एक माना जाता है. 1974 में, वह लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में प्रदर्शन करने वाली पहली भारतीय बनीं. म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखने वाले हर नए सिंगर को अपना एक मुकाम हासिल करने के लिए लता दीदी ने हमेशा प्रेरित किया है.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp