तलाक की खबरों के बीच गोविंदा का आया रिएक्शन, बोले- मैं अभी अपनी…
February 25, 2025 | by Deshvidesh News

मंगलवार 25 फरवरी को कथित तौर पर गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की खबरें सामने आई हैं. इन दोनों ने शादी के 37 साल बाद यह फैसला लिया है. अब इस पूरे मामले में गोविंदा की परिवार को ओर से रिएक्शन आया है. अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार परिवार के एक करीबी सूत्र ने बताया, ‘सुनीता आहूजा ने जाहिर तौर पर कुछ महीने पहले अलग होने का नोटिस भेजा था, लेकिन तब से कोई हलचल नहीं हुई है.’ वहीं गोविंदा ने टाइम्स ऑफ इंडिया के सवाल का जवाब दिया.
उन्होंने बस इतना कहा, ‘अभी सिर्फ बिजनेस से जुड़ी बातचीत चल रही है…..मैं अभी अपनी फिल्में शुरू करने की प्रक्रिया में हूं.’ हालांकि सुनीता आहूजा की ओर से किसी भी तरह का कोई जवाब नहीं आया है. वहीं गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने कहा, ‘परिवार के कुछ सदस्यों की ओर से दिए गए बयानों की वजह से कपल के बीच कुछ मुद्दे हैं. इससे ज्यादा कुछ नहीं है और गोविंदा एक फिल्म शुरू करने की प्रक्रिया में हैं जिसके लिए कलाकार हमारे ऑफिस आ रहे हैं. हम इसे सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं.’
आपको बता दें कि जूम टीवी के अनुसार गोविंदा और सुनीता आहूजा पिछले कुछ समय से अलग रह रहा है. अभी तक, न तो गोविंदा और न ही सुनीता आहूजा ने तलाक की अफवाहों पर कोई आधिकारिक बयान दिया है. बॉलीवुड नाउ के मुताबिक, गोविंदा का एक मराठी एक्ट्रेस के साथ कथित संबंध तलाक का कारण बना है. हालांकि यह कौन एक्ट्रेस हैं, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है.
RELATED POSTS
View all