तलाक की खबरों के बीच गोविंदा का आया रिएक्शन, बोले- मैं अभी अपनी…
February 25, 2025 | by Deshvidesh News

मंगलवार 25 फरवरी को कथित तौर पर गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की खबरें सामने आई हैं. इन दोनों ने शादी के 37 साल बाद यह फैसला लिया है. अब इस पूरे मामले में गोविंदा की परिवार को ओर से रिएक्शन आया है. अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार परिवार के एक करीबी सूत्र ने बताया, ‘सुनीता आहूजा ने जाहिर तौर पर कुछ महीने पहले अलग होने का नोटिस भेजा था, लेकिन तब से कोई हलचल नहीं हुई है.’ वहीं गोविंदा ने टाइम्स ऑफ इंडिया के सवाल का जवाब दिया.
उन्होंने बस इतना कहा, ‘अभी सिर्फ बिजनेस से जुड़ी बातचीत चल रही है…..मैं अभी अपनी फिल्में शुरू करने की प्रक्रिया में हूं.’ हालांकि सुनीता आहूजा की ओर से किसी भी तरह का कोई जवाब नहीं आया है. वहीं गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने कहा, ‘परिवार के कुछ सदस्यों की ओर से दिए गए बयानों की वजह से कपल के बीच कुछ मुद्दे हैं. इससे ज्यादा कुछ नहीं है और गोविंदा एक फिल्म शुरू करने की प्रक्रिया में हैं जिसके लिए कलाकार हमारे ऑफिस आ रहे हैं. हम इसे सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं.’
आपको बता दें कि जूम टीवी के अनुसार गोविंदा और सुनीता आहूजा पिछले कुछ समय से अलग रह रहा है. अभी तक, न तो गोविंदा और न ही सुनीता आहूजा ने तलाक की अफवाहों पर कोई आधिकारिक बयान दिया है. बॉलीवुड नाउ के मुताबिक, गोविंदा का एक मराठी एक्ट्रेस के साथ कथित संबंध तलाक का कारण बना है. हालांकि यह कौन एक्ट्रेस हैं, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
आमिर खान के बेटे जुनैद को हुआ अपनी गलती का एहसास, बिग बॉस ग्रैंड फिनाले में पापा को लेकर कर दी थी हद पार
January 30, 2025 | by Deshvidesh News
पेरिस AI समिट : पीएम मोदी ने एस्टोनियाई राष्ट्रपति से मुलाकात, जानें क्या बात हुई
February 11, 2025 | by Deshvidesh News
‘अंकल सैम’ ने एक बार फिर कांग्रेस को मुश्किल में डाला, जानें इस बार उन्होंने क्या कहा है
February 17, 2025 | by Deshvidesh News