डेट कर लें नोट… दिल्ली में 3 से 5 और 8 फरवरी को बंद रहेंगी शराब की दुकानें
January 22, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली सरकार ने शहर में शराब की दुकानें और शराब परोसने वाले अन्य प्रतिष्ठानों को तीन से पांच फरवरी तक मतदान के दिन और आठ फरवरी को नतीजे घोषित होने के दिन बंद रखने का आदेश दिया है. दिल्ली आबकारी आयुक्त द्वारा हाल में जारी एक अधिसूचना में 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए मतदान के दिन और मतगणना के दिन विभिन्न आबकारी लाइसेंसों के लिए आबकारी नियम-2010 के तहत ‘शुष्क दिवस’ घोषित किया गया है.
आबकारी आयुक्त द्वारा अधिसूचना में कहा गया, ‘यह आदेश दिया जाता है कि तीन फरवरी को शाम छह बजे से पांच फरवरी को शाम छह बजे तक (मतदान समाप्ति के लिए निर्धारित समय के साथ समाप्त होने वाले 48 घंटों के दौरान) तथा मतगणना के दिन आठ फरवरी को शुष्क दिवस रहेगा.
दिल्ली में इस बार आम आदमी पार्टी के सामने सत्ता बचाए रखने की चुनौती है. बीजेपी के अलावा कांग्रेस भी इस बार आक्रामक रूप में नजर आ रही है. कांग्रेस ने आप से कोई गठबंधन नहीं किया है, वो अकेले ही मैदान में उतरी है.
RELATED POSTS
View all