ट्रैफिक से बचने और टाइम पर एग्जाम सेंटर पहुंचने के लिए स्टूडेंट ने लगाया ऐसा जुगाड़, देखकर चौंक जाएंगे आप
February 15, 2025 | by Deshvidesh News

Satara Students Viral Video: दुनियाभर में ऐसे कई लोग मौजूद हैं, जो कई बार ऐसे अजीबोगरीब जुगाड़ लगाते हैं, जिन्हें देखकर हैरानी भी होती है और कई बार तो खुद की ही आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही जबरदस्त जुगाड़ लोगों को हैरान कर रहा है, जिसे देखकर आप भी अपना सिर पकड़ लेंगे. किसी भी जगह समय पर पहुंचने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते. घर से थोड़ जल्दी निकलते हैं या फिर गाड़ी की मदद लेते हैं, लेकिन हाल ही में एक लड़के ने समय पर पहुंचने के लिए जो कारनामा कर दिखाया है, उसे देखकर हैरानी होना लाजिमी है. बताया जा रहा है कि, लड़के ने एग्जाम सेंटर पर देर से ना पहुंचे इसलिए ऐसा जबरदस्त जुगाड़ लगाया, जिस पर अब सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन देखते ही बन रहा है.
स्टूडेंट ने लगाया मजेदार जुगाड़ (student viral video)
इन दिनों इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा यह वीडियो महाराष्ट्र के सतारा के पासारानी गांव का बताया जा रहा है, जहां परीक्षा में समय पर पहुंचने के लिए एक लड़के द्वारा लगाया गया जुगाड़ अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यकीनन लड़के के इस जुगाड़ की तो कोई कल्पना भी नहीं कर सकता. वीडियो में देखा जा सकता है कि, बैग को पीठ पर टांगकर यह लड़का पैरा ग्लाइडिंग करते हुए एग्जाम देने के लिए पहुंचा है. लड़के का नाम समर्थ महानगाडे बताया जा रहा है, जिसने एग्जाम देने के लिए पैराग्लाइडिंग का सहारा लिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.
यहां देखें वीडियो
एग्जाम में टाइम पर पहुंचने का तरीका (Student Paragliding video)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो insta_satara नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 39 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. इस वीडियो को देख चुके कई लोगों का कहना है कि, समय पर एग्जाम देने के लिए इससे बेहतर दिमाग कोई लगा ही नहीं सकता है. वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि इससे पता चलता है कि एक छोटे सी जगह में ट्रैफिक की कितनी समस्या होगी कि लोगों को पैराग्लाइडिंग के सहारे इग्जाम तक पहुंचना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें:-पहाड़ पर मिली रहस्यमयी झोपड़ी
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
जेफरीज ने अदाणी पावर को दी ‘Buy’ रेटिंग, 30% ग्रोथ का अनुमान
February 3, 2025 | by Deshvidesh News
FASTag से जुड़े नियमों में इस दिन से होने जा रहा बड़ा बदलाव, जुर्माने से बचने के लिए जान लें नए नियम
February 14, 2025 | by Deshvidesh News
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून गिरफ्तार, अदालत में समर्थकों ने की तोड़फोड़, कई गिरफ्तार
January 19, 2025 | by Deshvidesh News