ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे ये दुनियाभर के सेलेब्स, आयोजन में लगाएंगे चार चांद
January 20, 2025 | by Deshvidesh News

अमेरिका में दूसरी बार राष्ट्रपति बनने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप आज राष्ट्रपति पद के लिए शपथ लेने जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि इस बार राष्ट्रपति पद की शपथ के समारोह में दुनिया भर के बड़े बड़े सेलेब्स आ रहे हैं. देखा जाए तो पहली बार जब ट्रंप ने 2017 में राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी तो समारोह में सेलेब्स की संख्या काफी कम थी. लेकिन ट्रंप 2.0 में काफी बड़ी संख्या में जाने माने सेलेब्स आएंगे और ये समारोह वाकई शानदार बन जाएगा. अमेरिकी प्रशासन ने शपथ ग्रहण प्रोग्राम के लिए दुनिया के चुनिंदा लोगों को न्योता भेजा है और माना जा रहा है कि दुनिया के मशहूर सेलेब्स आकर ट्रंप की ताजपोशी में चार चांद लगा देंगे.
म्यूजिक इंडस्ट्री से आएंगे बड़े स्टार
आपको बता दें कि ट्रंप 2.0 शपथ ग्रहण समारोह में कंट्री स्टार के रूप में मशहूर सिंगर कैरी अंडरवुड अमेरिका दि ब्यूटीफुल गाएंगी. वहीं लीजेंडरी सिंगर ली ग्रीनवुड अमेरिका का देशभक्ति गीत गॉड ब्लेस द यूएसए गाएंगे. संडे को प्री इनॉगरेशन रैली में जब विलेज पीपुल के साथ साथ किड रॉक ने भी जानदार परफॉर्मेंस दी थी. इस दौरान 1970 के मशहूर गाने पर ट्रंप ने डांस भी किया था. सोमवार रात को होने वाली ऑफिशियल गाला नाइट में जैसन एलडीन, रेस्कल फ्लेट्स और गेविन डीग्रू के साथ साथ विलेज पीपुल का भी प्रोग्राम होगा.
इसके अलावा आयोजन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, बिल क्लिंटन और जॉर्ज डब्ल्यू बुश जैसे बड़े अमेरिकी राजनीतिक दिग्गज भी शामिल होंगे. टेक इंडस्ट्री की बात करें तो इस प्रोग्राम में सुंदर पिच्चई, एलन मस्क, टिम कुक, जेफ बेजोस, मार्क जुकरबर्ग और सैम ऑल्टमैन जैसे हस्तियां भी दिखेंगे.
RELATED POSTS
View all