Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

टीवी पर दिखते ही इन एक्टर्स के आगे सिर झुकाने लगते थे लोग, चरणों में होती थी फूलों की बारिश,भाइयों की जोड़ी को पहचाना? 

February 14, 2025 | by Deshvidesh News

टीवी पर दिखते ही इन एक्टर्स के आगे सिर झुकाने लगते थे लोग, चरणों में होती थी फूलों की बारिश,भाइयों की जोड़ी को पहचाना?

ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में नजर आ रहे दोनों शख्स टीवी के सबसे पॉपुलर चेहरे हैं. इन दोनों अभिनेताओं ने दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले पौराणिक कथा पर आधारित एक सीरियल में भाइयों का किरदार निभाया था. टीवी के इतिहास के सबसे पॉपुलर पौराणिक सीरियल का कोविड काल में दोबारा प्रसारण किया गया था. किरदार के विपरीत फैशनेबल नजर आ रहे इन दो पॉपुलर चेहरे को शायद अब तक आपने पहचान लिया होगा. अगर आप अब तक अंदाजा नहीं लगा पाए हैं तो बता दें कि ये दोनों चेहरे रामानंद सागर के निर्देशन में बनी पॉपुलर टीवी शो रामायण की जान थे. जी हां, तस्वीर में नजर आ रहे शख्स अरुण गोविल और सुनील लहरी है जिन्होंने सीरियल में क्रमश: भगवान राम और लक्ष्मण का किरदार निभाया था.

राम-लक्ष्मण का मॉडर्न अवतार

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर अक्सर सेलिब्रिटीज के थ्रोबैक पिक्चर्स सामने आते रहते हैं. यह ब्लैंक एंड व्हाइट तस्वीर रामानंद सागर द्वारा निर्मित पॉपुलर टीवी शो रामायण में भगवान राम और लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले एक्टर्स अरुण गोविल और सुनील लहरी की तस्वीर है. हालांकि, हमेशा पर्दे पर पारंपरिक पोशाक में नजर आने वाली राम-लक्ष्मण की जोड़ी यहां पर जीन्स और टीशर्ट पहने नजर आ रहे हैं. राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल जीन्स, स्लीवलेस टी शर्ट और काले चश्मे में नजर आ रहे हैं. लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी भी टीशर्ट, जीन्स और चप्पल में दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर रामायण की शूटिंग के दौरान की बताई जा रही है.
 

कोविड काल में दोबारा प्रसारण

रामानंद सागर के निर्देशन में बनी रामायण का प्रसारण सबसे पहले 1987 में दूरदर्शन पर हुआ था. यह सीरियल इतना लोकप्रिय हुआ और दर्शकों की इतनी आस्था थी कि भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल, मां सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया, लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी और हनुमान के किरदार में नजर आने वाले दारा सिंह को लोग भगवान का रूप मानने लगे. दूरदर्शन पर सीरियल का प्रसारण शुरू होते ही लोग पूजा करने लगते थे. दर्शकों के डिमांड पर कोविड काल में इसे दोबारा प्रसारित किया गया.

 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp