टाइगर श्रॉफ के बर्थडे पर आया बागी 4 का नया पोस्टर, फैंस बोले- ब्लॉकबस्टर होगी
March 2, 2025 | by Deshvidesh News

‘हीरोपंती’ के बाद टाइगर ‘वॉर’, ‘छोटे मियां बड़े मियां’, ‘बागी’, ‘बागी 2′, ‘बागी 3′, ‘मुन्ना माइकल’, ‘गणपत’, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2′, ‘हीरोपंती 2′ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके टाइगर श्रॉफ 2 मार्च यानी आज अपना 35वां जन्मदिन का जश्न मना रहे हैं. इस खास मौके पर एक्टर ने फैंस को तोहफा दिया है और अपनी मचअवेटेड फिल्म बागी 4 का नया पोस्टर फैंस के साथ शेयर किया, जिसमें एक्टर के चेहरे से खून निकल रहा है और वह सिगरेट मुंह में लिए नजर आ रहे हैं.
इस पोस्टर को शेयर करते हुए टाइगर श्रॉफ ने कैप्शन में लिखा, जिस फ्रैंचाइज ने मुझे पहचान दी और मुझे खुद को एक एक्शन हीरो के रूप में साबित करने की एक्साइटमेंट दिखाने की अनुमति दी…वह अब मेरी पहचान बदल रही है. इस बार वह निश्चित रूप से वैसा नहीं है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि आप लोग उसे उसी तरह स्वीकार करेंगे जैसे आपने 8 साल पहले किया था. इस पोस्टर को देखने के बाद फैंस ने रिएक्शन दिया है और फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता दिया है.
एक्शन में परफेक्ट होने के साथ ही बेहतरीन डांसर के रूप में लोकप्रिय अभिनेता टाइगर श्रॉफ के अभिनय करियर पर नजर डालें तो उन्हें साजिद नाडियाडवाला ने ‘हीरोपंती’ के साथ लॉन्च किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और टाइगर को बेस्ट मेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला. लेकिन टाइगर जल्द ही एक्शन से भरपूर ‘बागी’ में नजर आए तो इस फिल्म ने उनकी पहचान बदल कर रख दी. वहीं फ्रैंचाइजी ‘बागी 4’ में उनके अलावा संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू समेत अन्य कलाकार अहम भूमिका में नजर आएंगे.
ए. हर्षा के निर्देशन में बनी ‘बागी 4’ इस साल 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म का निर्माण किया है. इस फिल्म के साथ पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने जा रही हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
1984 सिख हिंसा मामले में सज्जन कुमार को कोर्ट ने सुनाई उम्र कैद की सजा
February 25, 2025 | by Deshvidesh News
Mere Husband Ki Biwi Box Office: अर्जुन कपूर की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह ढेर, करोड़ों के नुकसान में मेकर्स
February 27, 2025 | by Deshvidesh News
भारत में नजर नहीं आया रमजान का चांद, 2 मार्च को पहला रोजा, जानिए बाकी मुस्लिम मुल्कों में कब से माह-ए-रमजान
March 1, 2025 | by Deshvidesh News