Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

जेलेंस्की नाटो भूल जाएं, यूक्रेन को सुरक्षा यूरोप दे… जानिए ट्रंप ने क्या-क्या सुना दिया 

February 27, 2025 | by Deshvidesh News

जेलेंस्की नाटो भूल जाएं, यूक्रेन को सुरक्षा यूरोप दे… जानिए ट्रंप ने क्या-क्या सुना दिया

Donald Trump Hits Zelensky:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कंफर्म किया है कि वह शुक्रवार को वाशिंगटन में अपने यूक्रेनी समकक्ष वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की से मिलेंगे. यूक्रेन खनिज संसाधनों तक पहुंच प्रदान करने के लिए अमेरिका उसके साथ एक समझौते पर बातचीत कर रहा है. ट्रंप ने बुधवार को अपनी पहली कैबिनेट बैठक में कहा, “राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की शुक्रवार को आ रहे हैं, इसकी अब पुष्टि हो गई है.”

यूक्रेन की सुरक्षा पर क्या बोले

इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन को सुरक्षा गारंटी देना यूरोप पर निर्भर है. उन्होंने यूक्रेन के प्राकृतिक संसाधनों के समझौते के हिस्से के रूप में अमेरिका से यूक्रेन को सुरक्षा देने जैसी बातों से इनकार कर दिया. ट्रंप ने कैबिनेट बैठक में कहा, “मैं बहुत अधिक सुरक्षा गारंटी नहीं देने जा रहा हूं. हम यूरोप से ऐसा करने जा रहे हैं, क्योंकि यूरोप उनका अगला पड़ोसी है, लेकिन हम यह सुनिश्चित करने जा रहे हैं कि सब कुछ ठीक हो जाए.” इसके साथ ही ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन को नाटो में शामिल होने के बारे में ‘भूल’ जाना चाहिए.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को नाटो में शामिल होने की यूक्रेन की आकांक्षाओं को खारिज कर दिया और रूस के रुख को फिर से दोहराया कि यह मुद्दा तीन साल पुराने युद्ध का कारण बना.”नाटो – आप भूल सकते हैं.”

Latest and Breaking News on NDTV

जाहिर है जेलेंस्की ये बातें सुनकर रोने-रोने हो जाएंगे. जिस अमेरिका के बल पर वो रूस को चुनौती देने चले थे, वही अमेरिका अब उन्हें न तो सुरक्षा की गारंटी दे रहा है और न ही उसकी कोई बात सुन रहा है. उल्टे उसे युद्ध लड़ने के लिए दिए कर्ज के बदले अब उसके संसाधन भी मांग रहा है. 

यूरोप पर भड़के ट्रंप

Latest and Breaking News on NDTV

डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को यूरोपीय संघ को लेकर भी कड़ी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि ये संयुक्त राज्य अमेरिका का मुकाबला करने के लिए बनाया गया था. ट्रंप ने , “देखिए, ईमानदारी से कहूं तो, संयुक्त राज्य अमेरिका पर शिकंजा कसने के लिए यूरोपीय संघ का गठन किया गया था.” इस बीच, ब्रिटेन के एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि ज़ेलेंस्की को प्रधानमंत्री के साथ बातचीत के लिए रविवार को ब्रिटेन पहुंचने की ‘उम्मीद’है. 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp