जीत अदाणी और दिवा शाह की शादी की Inside Pictures देखिए यहां
February 7, 2025 | by Deshvidesh News

Jeet Adani And Diva Shah’s Wedding: : अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी के छोटे बेटे जीत अदाणी शुक्रवार को अहमदाबाद में एक पारंपरिक समारोह में दिवा शाह के साथ परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं. शादी से जुड़े रीति-रिवाज 5 फरवरी से शुरू हो चुके हैं, जिसकी पहली तस्वीर शादी में आईं गेस्ट पिंकी रेड्डी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की. इसमें दूल्हे जीत की मां प्रीति अदाणी पेस्टल रंग के लहंगे में नजर आ रही हैं. वहीं उन्होंने बेहद खूबसूरत हार पहना हुआ है.
वहीं, पिंकी रेड्डी पीले रंग की साड़ी में दिखाई दे रही हैं, जिसके किनारे पर खूबसूरत गुलाबी फूल और हरे पत्ते कढ़ाई किए गए हैं. फोटो में नजर आ रहीं जाइडस फाउंडेशन (Zydus Foundation) की उपाध्यक्ष मेहा पटेल दोनों के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. आपको बता दें कि पिंकी रेड्डी समाजसेवी हैं. वह फिक्की एफएलओ की पूर्व अध्यक्ष और जीवीके के वारिस जीवी संजय रेड्डी की पत्नी हैं. पिंकी रेड्डी ने एक सुंदर फोटो शेयर करते हुए उस पर कैप्शन लिखा, ‘ब्यूटीफुल फैमिली कार्निवल’
यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि मेरा बेटा जीत और बहू दिवा अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत एक पुण्य संकल्प से कर रहे हैं।
जीत और दिवा ने प्रति वर्ष 500 दिव्यांग बहनों के विवाह में प्रत्येक बहन के लिए 10 लाख का आर्थिक सहयोग कर ‘मंगल सेवा’ का संकल्प लिया है।
एक पिता के रूप में यह ‘मंगल… pic.twitter.com/tKuW2zPCUE
— Gautam Adani (@gautam_adani) February 5, 2025
इस शादी के लिए फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने एनजीओ फैमिली ऑफ डिसेबल्ड (FOD) के साथ मिलकर जीत अदाणी और दिवा शाह के लिए बेहद सुंदर शॉल बनाई है. इसके अलावा हैंडमेड कांच के बर्तन, प्लेट और अन्य सामान बनाए हैं.
पिछले महीने उद्योगपति गौतम अदाणी प्रयागराज कुंभ मेले में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए स्पष्ट किया था कि बेटे जीत की शादी “साधारण और पारंपरिक” तरीके से होगी. इस जोड़े ने हर साल 500 विकलांग महिलाओं की शादी के लिए 10-10 लाख रुपये देकर ‘मंगल सेवा’ करने का संकल्प लिया है. इस दौरान उन्होंने कहा, “मेरी परवरिश और काम करने का हमारा तरीका एक आम व्यक्ति जैसा है.
जीत अदाणी ने यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया – स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड एप्लाइड साइंसेज से पढ़ाई करने के बाद 2019 में अदाणी समूह में शामिल हुए. जीत वर्तमान में अदाणी एयरपोर्ट्स व्यवसाय और अदाणी डिजिटल लैब्स का नेतृत्व कर रहे हैं. वहीं, दिवा शाह हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Raw milk for skin care : कच्चे दूध को ऐसे लगाएं फेस पर, सारे दाग-धब्बे पड़ सकते हैं हल्के
February 25, 2025 | by Deshvidesh News
फरवरी में ही लू की लहर! गुजरात में अगले 3 दिन तक येलो अलर्ट, कर्नाटक को ये क्या हुआ?
February 26, 2025 | by Deshvidesh News
एक केले के लिए 100 रुपये? यूके व्लॉगर ने शेयर किया हैरान कर देने वाला वीडियो
January 18, 2025 | by Deshvidesh News