जिम्मेदारी लेने की बजाय AAP ने तो…: यमुना में ‘जहर’ वाले बयान को लेकर केजरीवाल पर बरसे नड्डा
January 30, 2025 | by Deshvidesh News

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे.पी नड्डा ने बृहस्पतिवार को कहा कि यमुना में प्रदूषण के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (आप) के आरोप-प्रत्यारोप ने राष्ट्रीय राजधानी की सरकार की ‘अक्षमता’ को उजागर कर दिया है. उन्होंने मांग की कि आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को ‘यमुना में जहर मिलाने’ वाली अपनी टिप्पणी के लिए हरियाणा और दिल्ली के लोगों से माफी मांगनी चाहिए. नड्डा ने ‘एक्स’ पर ‘इंफोइनडेटा’ के एक इन्फोग्राफिक को भी टैग किया, जिसमें दावा किया गया है कि यमुना के दिल्ली में प्रवेश करते ही प्रदूषण बढ़ जाता है.
‘जनता से माफी मांगनी चाहिए’
भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘यमुना में प्रदूषण को लेकर ‘आप-दा’ के आरोप-प्रत्यारोप ने इसकी अक्षमता और इसके विफल शासन को उजागर कर दिया है.” उन्होंने कहा, ‘‘जिम्मेदारी लेने की बजाय ‘आप-दा’ सरकार ने राजनीतिक लाभ के लिए लोगों में डर फैलाना शुरू कर दिया है. अरविंद केजरीवाल को अपने बयान के लिए हरियाणा और दिल्ली की जनता से माफी मांगनी चाहिए.” नड्डा ने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार ने पिछले 10 साल से अधिक समय में भ्रष्टाचार, झूठ और खोखले वादों के अलावा कुछ नहीं किया है.
उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र सरकार से 8,500 करोड़ रुपये प्राप्त होने के बावजूद, नदी को साफ करने के लिए कोई सार्थक काम नहीं किया गया.” ‘एक्स’ पर ‘इन्फोइनडेटा’ हैंडल के उपलब्ध विवरण के अनुसार, उपयोगकर्ता मई 2023 में माइक्रोब्लॉगिंग साइट से जुड़ा और बृहस्पतिवार दोपहर यानी इस रिपोर्ट के लिखे जाने तक उसके 1,914 फॉलोअर्स थे.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
महाकुंभ में ये तीन साल के सन्यासी बनें लोगों के आकर्षण का केंद्र, जूना अखाड़े में सीख रहे हैं अध्यात्म
January 13, 2025 | by Deshvidesh News
Winter Lip Care: फटे होंठों से मिलेगा छुटकारा, ड्राईनेस भी होगी कम, ये लिप बाम आज ही ले आएं घर
January 23, 2025 | by Deshvidesh News
राहुल गांधी ने केजरीवाल को दिल्ली में मुहैया कराए जा रहे ‘बदबूदार’ पानी को पीने की चुनौती दी
February 3, 2025 | by Deshvidesh News