जया प्रदा के बड़े भाई राजा बाबू का निधन, इमोशनल पोस्ट शेयर कर लिखा- बहुत दुख के…
February 28, 2025 | by Deshvidesh News

हिंदी फिल्मों की अभिनेत्री और राज्यसभा की पूर्व सदस्य जया प्रदा के बड़े भाई राजा बाबू का निधन हो गया. यह खबर खुद जयप्रदा ने शेयर की है. गुरुवार को अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने दिवंगत भाई की एक तस्वीर शेयर की. उन्होंने कैप्शन में एक नोट भी लिखा और अपने फॉलोअर्स को अपने भाई के निधन की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, “बहुत दुख के साथ मैं आपको अपने बड़े भाई राजा बाबू के निधन की सूचना दे रही हूं. आज दोपहर 3:26 बजे (27 फरवरी 2025) हैदराबाद में उनका निधन हो गया. कृपया उन्हें अपनी प्रार्थनाओं में रखें. आगे की जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी.”
इससे पहले, सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ में दिखाई दीं, और उन्होंने खुलासा किया कि ‘डफली वाले डफली बजा’ गीत मूल रूप से फिल्म ‘सरगम’ का हिस्सा नहीं था. विशेष एपिसोड के दौरान, प्रतियोगी बिदिशा ने ‘मुझे नौलखा मंगा दे रे’ और ‘डफली वाले डफली बजा’ गाने गाए.
जया प्रदा इस परफॉर्मेंस से इतनी प्रभावित हुईं कि उन्हें ‘डफली वाले डफली बाजा’ फिल्म के दिनों की याद आ गईय अभिनेत्री ने गाने से जुड़े कुछ पर्दे के पीछे के किस्से भी शेयर किए. उन्होंने कहा, “मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती, लेकिन जिस तरह से आपने यह गाना गाया है, उसने मुझे आज लता दीदी की याद दिला दी है. आप वाकई शानदार हैं. वास्तव में, मुझे कहना होगा कि इस गाने को आजमाना आसान नहीं है, लेकिन आपने इसे बेहतरीन तरीके से गाया है.
दरअसल, ‘डफली वाले डफली बजा’ गाना फिल्म का हिस्सा नहीं बनने वाला था क्योंकि हमारे पास पहले से ही बहुत सारे गाने रिकॉर्ड और शूट हो चुके थे. लेकिन शूटिंग के आखिरी दिन, सभी ने इसे फिल्माने का फैसला किया और हमने इसे सिर्फ एक दिन में पूरा कर लिया.” उन्होंने कहा, “जब यह सिनेमाघरों में लगा था, तो लोग शो रोककर बार-बार गाना सुनते थे. यह हम सभी के लिए एक बहुत ही खास गाना था और जया प्रदा के नाम से पहचाने जाने के बजाय, मैं इस गाने के लिए जानी जाती थी.”
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
संतरे को उबालकर बनाएं Vitamin C Toner, स्किन को मिलेंगे गजब के फायदे
February 20, 2025 | by Deshvidesh News
नोएडा में महाकुंभ! सोसायटी के लोगों ने स्वीमिंग पूल को ही बना डाला त्रिवेणी संगम, लगाई आस्था की डुबकी, वायरल हुआ Video
February 27, 2025 | by Deshvidesh News
उर्वशी रौतेला के डांस स्टेप्स पर इस हीरो ने किया कमेंट तो आग बबूला हो गईं एक्ट्रेस, बोल डाली ऐसी बात
January 10, 2025 | by Deshvidesh News