Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

जम गया कश्‍मीर, दिल्‍ली में कोहरे ने थामी रफ्तार… उत्‍तर भारत में अगले कुछ दिन और सितम ढाएगी ठंड 

January 11, 2025 | by Deshvidesh News

जम गया कश्‍मीर, दिल्‍ली में कोहरे ने थामी रफ्तार…  उत्‍तर भारत में अगले कुछ दिन और सितम ढाएगी ठंड

कश्‍मीर जम रह है, हिमाचल में बर्फबारी हो रही है, उत्‍तराखंड में बारिश ने ठंड बड़ा दी है और दिल्‍ली-एनसीआर में घने कोहरे की चादर छाई हुई है. पूरा उत्‍तर भारत इस समय प्रचंड ठंड की चपेट में है और उस पर कोहरे की घनी चादर ने विमान बस और ट्रेनों की रफ्तार थाम दी है. कम विसिबिलिटी के कारण कई ट्रेनें और उड़ानों को रद्द करना पड़ा है. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक उत्‍तर भारत में मौसम और कहर बरपाएगा. दिल्‍ली में वीकेंड यानि 11 और 12 जनवरी को शीतलहर के साथ बारिश होने का अनुमान है. उधर, हिमाचल, उत्‍तराखंड, राजस्‍थान, पंजाब और हरियाणा में भी आज बारिश होने का अनुमान है.      

कोहरे के कारण ये ट्रेनें लेट 

दिल्‍ली एनसीआर में घने कोहरे के कारण कई ट्रेने लेट चल रही हैं. कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है. दिल्ली आने, जाने वाली 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. 8 ट्रेन के समय को परिवर्तित किया गया है. 8 में से 4 ट्रेन के समय में अब तक दो बार बदलाव किया गया है.  

ट्रेन का नामकितना घंटे लेट
12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस3 घंटा 42 मिनट लेट
14005 लिछवी एक्सप्रेस4 घंटा 24 मिनट लेट
15658 ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस4 घंटे 15 मिनट लेट
12397 महाबोधि एक्सप्रेस4 घंटा 25 मिनट लेट
12555 गोरखधाम एक्सप्रेस2 घंटा 50 मिनट लेट
14451 श्रम शक्ति एक्सप्रेस3 घंटा 23 मिनट लेट
12275 नई दिल्ली हमसफर3 घंटा 13 मिनट लेट
12309 तेजस राजधानीएक घंटा 49 मिनट लेट
14270 ऊंचाहार एक्सप्रेस7 घंटे लेट
12427 रीवा आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस3 घंटा 40 मिनट लेट
12417 प्रयागराज एक्सप्रेसएक घंटा 39 मिनट लेट
22181 जबलपुर हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना सुपरफास्ट एक्सप्रेस2 घंटे 37 मिनट लेट
12447 उत्तर प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस2 घंटा 42 मिनट लेट
12273 हावड़ा दूरंतोएक घंटा 44 मिनट लेट 
12414 जाट एआईआई एक्सप्रेस10 घंटा लेट

इन राज्‍यों में आज हो सकती है बर्फबारी-बारिश

दिल्‍ली के अलावा कई राज्‍यों में आज बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग की मानें तो जम्‍मू-कश्‍मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्‍तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्‍थान, उत्‍तर प्रदेश और मध्‍य प्रदेश बारिश हो सकती है.  जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों पर भारी बर्फबारी हो सकती है. उत्‍तराखंड, हरियाणा, मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान में बारिश के साथ ओले भी पड़ने का अनुमान है. दिल्ली-एनसीआर से लेकर यूपी, पंजाब और हरियाणा में आज कोहरे की चादर बिछी नजर आ रही है. लोग ठंड से ठिठुरते नजर आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली-एनसीआर में कोहरे और प्रदूषण की परत के चलते 10 जनवरी को विसिबिलिटी कम हो गई थी. देर रात 2:30 बजे दिल्ली के पालम स्टेशन पर 100m विसिबिलिटी दर्ज की गई. 

Latest and Breaking News on NDTV

तैयार रहें, मौसम आज से बदलेगा करवट 

हिमाचल प्रदेश में 11 और 12 जनवरी को मौसम में बदलाव आने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, इन दोनों दिनों में राज्य के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इससे प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में ठंड बढ़ने की संभावना है. यातायात पर भी असर पड़ सकता है. मौसम विभाग ने किन्नौर, लाहौल स्पीति, कुल्लू और शिमला के उच्च क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई है। इन इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है, जिससे सड़क मार्गों पर यात्रा में मुश्किलें आ सकती हैं. वहीं निचले इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. बारिश और बर्फबारी के कारण तापमान में गिरावट आ सकती है और लोगों को सर्दी से बचाव के लिए तैयार रहना होगा. यात्रियों और स्थानीय निवासियों को इन मौसम परिस्थितियों के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी गई है. इस दौरान शिमला शहर, मनाली, नारकंडा में भी बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है. हालांकि, शुक्रवार को प्रदेश में मौसम साफ बना रहा, लेकिन मैदानी इलाकों में आगामी 24 घंटे तक शीतलहर और कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Latest and Breaking News on NDTV

पश्चिमी विक्षोभ आज से हो रहा सक्रिय

मौसम वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने बताया कि 11 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिसके कारण शनिवार शाम से शिमला, मंडी, किन्नौर, लाहौल स्पीति और कुछ अन्य उच्च क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा, इन ऊपरी इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में तापमान सामान्य है, लेकिन आने वाले दिनों में बारिश और बर्फबारी के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. इस कारण ठंड बढ़ने की संभावना है और लोग सर्दी से बचाव के उपायों को अपनाएं. मौसम विभाग ने वीकेंड में गरज के साथ हल्की बारिश और बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. सुबह के समय कुछ इलाकों में घना कोहरा भी छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि शनिवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 15 और आठ डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.

Latest and Breaking News on NDTV

ठंड से जम रहा कश्मीर, आज हो सकती है बर्फबारी

कश्मीर घाटी में शनिवार को भी ठंड का प्रकोप जारी रहेगा, जहां न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदु से कई डिग्री नीचे दर्ज किया गया. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार से विशेषकर ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी होने की संभावना है. अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो पिछली रात के शून्य से 4.4 डिग्री नीचे से थोड़ा अधिक है. गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 8.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो पिछली रात के शून्य से नीचे 9.6 डिग्री तापमान से अधिक है. मौसम विभाग के अनुसार, पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 10 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि पिछली रात यह शून्य से 10.4 डिग्री नीचे था. कश्मीर इस समय ‘चिल्ला-ए-कलां’ की चपेट में है, जो सर्दी के मौसम की सबसे ठंड वाली अवधि होती है. चिल्ला-ए-कलां के 40 दिनों के दौरान बर्फबारी की संभावना सबसे अधिक होती है और तापमान में काफी गिरावट आती है. यह 21 दिसंबर से शुरू हुआ था.

Latest and Breaking News on NDTV

पंजाब, हरियाणा में घने कोहरे 

पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में आज कोहरा छाया हुआ है, जिससे दृश्यता काफी घट गई. दोनों राज्यों में सर्दी का सितम जारी है. शुक्रवार को पंजाब का फाजिल्का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, घने कोहरे के कारण अमृतसर में दृश्यता शून्य रही. लुधियाना, पटियाला, चंडीगढ़, अंबाला, हिसार और करनाल में भी कोहरा छाया रहा. पंजाब के अमृतसर में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री और पटियाला में 6.5 डिग्री सेल्सियस रहा. लुधियाना में यह 5.4 डिग्री, पठानकोट में 4.2 डिग्री, बठिंडा, में 5.4 डिग्री और फरीदकोट तथा गुरदासपुर जिलों में पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हरियाणा में अंबाला का न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस रहा. नारनौल में न्यूनतम तापमान तीन डिग्री, हिसार में चार डिग्री, करनाल तथा सिरसा में पांच डिग्री और रोहतक में 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम, 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें :- कोहरे की चादर में लिपटा दिल्ली-NCR, विजिबिलिटी 50 मीटर से कम, बारिश का अलर्ट ; जानिए मौसम का हाल

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp