जब 29 साल बाद अमिताभ बच्चन की तरह शाहरुख खान ने बनाया था रिकॉर्ड, लगातार दी थी इतनी फिल्में हिट
February 3, 2025 | by Deshvidesh News

रोमांस की जब भी बात आती है तो सबसे पहले शाहरुख खान का नाम सबकी जुबान पर आता है. शाहरुख को बॉलीवुड का रोमांस किंग कहा जाता है. उन्होंने अपने करियर में कई शानदार फिल्में दी हैं. बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन के बाद शाहरुख खान हैं जिनका चार्म हर जगह रहता है. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम भी किया है और वो हिट रही हैं. शाहरुख के लिए साल 2004 शानदार रहा था. जिसके बाद से वो हर जगह छा गए थे.
अमिताभ बच्चन के नक्शे कदम पर चले शाहरुख
Better year, Bachchan 1975 or SRK 2004?
byu/naughtyrobot725 inbollywood
अमिताभ बच्चन की शानदार फिल्मों की बात करें तो इसमें दीवार और शोले का नाम जरूर लिया जाता है. जिस साल ये फिल्में आईं थीं उसके बाद बिग बी छा गए हैं. अमिताभ बच्चन की साल 1975 में तीन फिल्में आईं थीं. दीवार, चुपके चुपके और शोले. तीनों ही फिल्में सुपरहिट साबित हुई थीं. इन तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. अमिताभ बच्चन के ये इतिहास रचने के 29 साल बाद शाहरुख खान ने ये रिकॉर्ड बनाया था.
2004 रहा शानदार
शाहरुख खान की साल 2004 में 3 फिल्में आईं थीं और तीनों ही हिट साबित हुईं. खास बात ये थी कि ये तीनों ही फिल्में अलग जॉनर की थी जिससे वो लोगों को इंप्रेस कर पाए. शाहरुख खान की मैं हूं ना, वीर जारा और स्वदेश तीनों एक ही साल में रिलीज हुई थी. इन फिल्मों के बाद शाहरुख खान की चांदी हो गई थी. इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों में कमाई की थी. मैं हूं ना में शाहरुख के साथ जायद खान, सुष्मिता सेन और अमृता राव लीड रोल में नजर आए थे. वीर जारा में शाहरुख और प्रीति जिंटा की जोड़ी ने धूम मचा दी थी और स्वदेश की कहानी ऐसी थी कि हर कोई उसमें खो गया था.
बता दें अब शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म किंग की तैयारियों में लगे हैं. वो बेटी सुहाना खान के साथ इस फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को सिद्धार्थ डायरेक्ट कर रहे हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
किस उम्र के बाद माता-पिता को कर देना चाहिए बच्चों का बिस्तर अलग, जानिए यहां
February 6, 2025 | by Deshvidesh News
चारधाम जाने की कर रहे हैं प्लानिंग, तो पढ़ लें यात्रा से जुड़ा ये नया अपडेट
February 6, 2025 | by Deshvidesh News
बढ़ता ही जा रहा है मोटापा, तो अपने रूटीन में कर लें ये बदलाव, वजन को घटाने में मिल सकती है मदद
February 1, 2025 | by Deshvidesh News