जब शादी के बाद सायरा बानो ने पति को भेजा था एक्स गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए, कुछ ऐसी थी दिलीप कुमार और मधुबाला की आखिरी मुलाकात
January 13, 2025 | by Deshvidesh News

‘जब प्यार किया तो डरना क्या’ आशिकों को यह हिम्मत हिंदी सिनेमा की उस जोड़ी ने दी थी, जो प्यार के सागर में डूबी खुद कभी एक ना हो सकी. बात कर रहे हिंदी सिनेमा के दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार और खूबसूरती का चांद कही जाने वाली मधुबाला की. फिल्म मुगल ए आजम में इस जोड़ी ने अपने प्यार की चिंगारी देश के हर आशिक की दिल में फूंकी है. दिलीप और मधुबाला एक-दूजे से प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे, लेकिन मधुबाला की फैमिली इसके खिलाफ भी. दिलीप-मधुबाला के प्यार के चर्चे पूरे हिंदी सिनेमा में थे. वहीं, मधुबाला ने सिंगर किशोर कुमार और दिलीप कुमार ने अपने से छोटी एक्ट्रेस सायरा बानो को जीवनसाथी बना लिया. शादी के बाद दिलीप कुमार एक बार अपने बिछड़े प्यार मधुबाला से मिले थे. आइए जानते हैं शादी के बाद मधुबाला से क्यों मिले थे दिलीप कुमार और दोनों के बीच क्या बातचीत हुई थी.
शादी के बाद दिलीप कुमार और मधुबाला की मुलाकात
दरअसल, शादी के बाद मधुबाला खुद दिलीप कुमार से मिलना चाहती थीं और उन्होंने दिलीप साहब से मिलने को कहा जो कि ‘ट्रेजडी किंग’ के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं था. दिलीप कुमार ने शादी के बाद मधुबाला से पहली मुलाकात का जिक्र अपनी ऑटोबायोग्राफी में किया था. दिलीप ने इस मुलाकात को बहुत ही इमोशनल बताया है. दिलीप साहब ने बताया कि उनकी स्टार वाइफ सायरा बानो ने खुद उन्हें मधुबाला से मिलने को कहा था’. दिलीप कुमार ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में लिखा है, ‘हमारे निकाह के कुछ दिन बाद ही, जब हम मद्रास में थे, तो मुझे मधुबाला का एक मैसेज मिला, जिसमें वह मुझसे तुरंत मिलना चाहती थी, मैं इस बात से हैरान था, आखिर ऐसा क्या हुआ, मैंने मुंबई आने के बाद अपनी पत्नी सायरा को इसके बारे में बताया और उन्होंने मुझे मधुबाला से तुरंत मिलने को कहा, मुझे ऐसा लगा शायद सायरा परेशान भी सी हो गई है’.
मधुबाला से मिलकर टूट गये थे दिलीप कुमार
जब शादी के बाद पहली बार दिलीप कुमार अपनी एक्स गर्लफ्रेंड मधुबाला के घर पहुंचे तो, मधुबाला की हालत देख दिलीप साहब टूट गए. दिलीप कुमार ने बताया, ‘जब मैं मधुबाला के घर गया तो उनकी हालत देख मेरा दिल पसीज गया, उनका चेहरा मुरझा चुका था, वह बहुत कमजोर हो चुकी थीं, मधुबाला अपनी जिस खूबसूरती के लिए जानी जाती थी, वो सब जा चुकी थी, लेकिन मधुबाला मेरे सामने अपने अंदर दबे दर्द को छिपा रही थी और चेहरे पर मुस्कान लिए मेरे सामने खड़ी थी’. वहीं, मधुबाला ने कहा, ‘हमारे शहजादे को उनकी शहजादी मिल ही गई, मैं अब बहुत खुश हूं’. मधुबाला ने दिलीप साहब को पर्सनल लाइफ में कुछ सलाह लेने के लिए बुलाया था. गौरतलब है कि मधुबाला ने रिलेशनशिप में रहने के दौरान दिलीप कुमार से कई बार पर्सनल लाइफ पर सलाह ली थी. बता दें, दिलीप और मधुबाला की यह आखिरी मुलाकात थी. इसके बाद 23 फरवरी 1969 को मधुबाला का 36 की उम्र में निधन हो गया था.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
बेटे की खुशी के लिए कार ले जा रहा था पिता, पुलिस ने रोका तो कही ऐसी बात, सुनकर फट पड़ेगा कलेजा
February 8, 2025 | by Deshvidesh News
AI चिप से लेकर स्मार्ट कार तक… आखिर अमेरिका अपने प्याले में क्यों कर रहा ‘चीनी कम’
January 15, 2025 | by Deshvidesh News
भीड़-भाड़ से दूर पार्टनर के साथ सुकून भरे पल बिताना चाहते हैं तो एक्सप्लोर करें ये 7 रोमांटिक डेस्टिनेशन
February 14, 2025 | by Deshvidesh News