Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

जब जल रहे थे दूसरे सितारों के बंगले, लेकिन इस सितारे के घर का बाल भी बांका नहीं कर सकी आग 

January 11, 2025 | by Deshvidesh News

जब जल रहे थे दूसरे सितारों के बंगले, लेकिन इस सितारे के घर का बाल भी बांका नहीं कर सकी आग

हॉलीवुड हिल्स में गुरुवार की सुबह आग बेकाबू हो गई. लॉस एंजिल्‍स के इतिहास की सबसे भयानक जंगल की आग पूरे शहर में फैल गई और अमेरिकी फिल्‍म इंडस्ट्री का मशहूर गढ़ भी इससे नहीं बच पाया. सूखी, तूफानी हवाओं ने आग बुझाने के काम में बाधा डाली और लपटें फैल गईं. फिल्मी सितारों और मशहूर हस्तियों के घर भी आग से नहीं बच पाए. आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और शोबिज लैंडमार्क को अपनी चपेट में ले लिया. मीडिया रिपोट्स् के मुताबिक पेरिस हिल्टन, बिली क्रिस्टल और एडम ब्रॉडी उन मशहूर हस्तियों में शामिल हैं जिन्होंने लॉस एंजिल्स क्षेत्र में लगी घातक जंगल की आग में अपने घर खो दिए हैं. लेकिन अब खबर सामने आई है कि हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स का घर चमत्कारिक रूप से जलने से बच गया.

टॉम हैंक्स काफी भाग्यशाली थे और उनके घर सुरक्षित रहे या केवल आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए. ऊपर के घर के नष्ट होने के बावजूद, टॉम हैंक्स की विशाल सफेद हवेली पैसिफिक पैलिसेड्स में एक चट्टान पर आग से बच गई. द न्यू यॉर्क पोस्ट के अनुसार, 68 वर्षीय टॉम हैंक्स लॉस एंजिल्स के पैसिफिक पैलिसेड्स पड़ोस में रहते हैं, जो मंगलवार की सुबह से जल रही पैलिसेड्स आग से तबाह हो गया है. 

बुधवार को ली गई हवाई तस्वीरों में, जिन्हें द पोस्ट ने शेयर किया. उनमें कास्ट अवे” एक्टर की चट्टान पर बनी हवेली सुरक्षित दिखाई दे रही है. हालांकि, हैंक्स के ठीक ऊपर वाले घर की इमारत काली पड़ गई है और उसमें से अभी भी धुआं निकल रहा था और आग की लपटों ने उसे खोखला कर दिया.

इससे पहले निक्सन और कैसीनो जैसी फिल्मों में अभिनय करने वाले एक्टर जेम्स वुड्स, ने सीएनएन को रोते हुए पैसिफिक पैलिसेड्स प्रॉपर्टी की तबाही का हाल बताया. उन्होंने कहा, ‘एक दिन आप पूल में तैर रहे होते हैं और अगले दिन सब कुछ खत्म हो जाता है.’

वहीं पेरिस हिल्टन ने कहा कि उन्होंने मालिबू में अपना घर खो दिया. उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “अपने परिवार के साथ बैठकर, समाचार देखते हुए, लाइव टीवी पर मालिबू में अपने घर को जलते हुए देखना कुछ ऐसा है जो किसी को भी कभी नहीं देखना चाहिए. यह वह घर है जिससे हमारी बहुत सारी अनमोल यादें जुड़ी हैं… मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएँ इस आग से प्रभावित हर परिवार के साथ हैं.”

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लॉस एंजिल्स में पांच जगह आग अभी भी भड़की हुई है. 137,000 से अधिक लोग अब तक अपने घरों को छोड़कर जा चुके हैं. कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है और कई घायल हुए हैं. 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp