जब इस फिल्म में हीरोइन ने जड़ दिया था अमिताभ बच्चन को जोरदार थप्पड़, आज तक बदला नहीं ले पाए बिग बी, जानें क्या थी वजह
February 28, 2025 | by Deshvidesh News

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने लंबे फिल्मी करियर में एक से एक हिट फिल्म दी है. आज भी फिल्म इंडस्ट्री में बिग बी का जलवा कायम है. बिग बी ने अपने दौर की लगभग सभी एक्ट्रेस संग हिट फिल्में दी हैं. इसमें एक एक्ट्रेस ऐसी भी रही है, जिसने बिग बी को फिल्म में जोरदार चांटा जड़ दिया था. जी हां, आज से 46 साल पहले रिलीज हुई फिल्म को रमेश बहल ने डायरेक्ट किया था. यह फिल्म 21 अप्रैल 1978 को रिलीज हुई थी और मौजूदा साल में इस फिल्म को पूरे 47 साल हो जाएंगे. अमिताभ बच्चन इस एक्ट्रेस के साथ कई हिट फिल्में दे चुके हैं और लोगों को इनकी जोड़ी खूब पसंद भी आई है.
किस फिल्म का है ये किस्सा?
दरअसल, बात कर रहे हैं फिल्म ‘कसमे वादे’ की, जिसमें अमिताभ बच्चन के अपोजिट एक्ट्रेस राखी नजर आई थीं. इस फिल्म में रणधीर कपूर, नीतू कपूर और अमजद खान भी अहम रोल में दिखे थे. फिल्म में अमजद खान एक खूंखार विलेन के रोल में थे. इसी साल अमिताभ बच्चन और राखी फिल्म मुकद्दर का सिकंदर और त्रिशूल में भी नजर आए थे. बता दें, इस फिल्म के कई रीमेक बने जिसमें चेसिना बसालू (तेलुगू) (1980), सिंहली भाषा में नवाथा हमूवेमु (1986) और तमिल में धर्माथिन थलाइवन (1988) शामिल हैं. यह एक कल्ट क्लासिक फिल्म मानी जाती है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन का डबल रोल था, जिसमें वह एक रोल में अच्छे और दूसरे रोल में बुरे आदमी दिखे थे.
किस एक्ट्रेस ने जड़ा था चांटा?
अमिताभ बच्चन उन एक्टर्स में शुमार हैं, जो टाइम से शूटिंग सेट पर पहुंचते हैं. वहीं, इस फिल्म के लिए अमिताभ एक दो या घंटे नहीं बल्कि पूरे 10 दिन देरी से सेट पर पहुंचे थे. दरअसल, अमिताभ अमेरिका में शो कर रहे थे. वहीं, कश्मीर में लगे सेट पर फिल्म की बाकी स्टारकास्ट अमिताभ के इंतजार में पिकनिक मना रहे थे. राखी ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अमिताभ को चांटा जड़ दिया था. ये फिल्म के लिए था. डायरेक्टर को ओरिजिनल एक्सप्रेशन्स चाहिए थे. बिग बी उस थोड़े बीमार थे और उन्हें अंदाजा नहीं था कि राखी उन्हें थप्पड़ मार देंगी. राखी ने यह भी बताया था कि अमिताभ ने उनसे मजाक में इस चांटे का बदला लेने के लिए भी कहा था, लेकिन कभी ऐसा हुआ नहीं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Brain Stroke : जानिए क्यों होता है ब्रेन स्ट्रोक और क्या होते हैं इसके लक्षण
January 11, 2025 | by Deshvidesh News
Transit of Moon 2025: चंद्रमा का हुआ वृश्चिक राशि में गोचर, इन तीन राशियों को मिलेगा भरपूर लाभ, सफलता चूमेगी कदम
January 24, 2025 | by Deshvidesh News
बांग्लादेश जाएगा या भारत में ही रहेगा चंद्रतारा? हाथी का असली मालिक तय करेगा कोर्ट; जानिए पूरी कहानी
January 20, 2025 | by Deshvidesh News