Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

जब इस एक्टर ने आते ही छीन लिया राजेश खन्ना का जलवा, 20 साल का स्टारडम एक झटके में हो गया फीका 

January 14, 2025 | by Deshvidesh News

जब इस एक्टर ने आते ही छीन लिया राजेश खन्ना का जलवा, 20 साल का स्टारडम एक झटके में हो गया फीका

बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना ने अपने करियर में अपार सफलता देखी. उनकी एक्टिंस से लेकर लुक्स तक के लोग दीवाने थे. बॉलीवुड और दर्शकों के बीच उनकी ऐसी चलती थी कि तीन साल में उन्होंने 15 फिल्में की और सभी हिट रही. एक से बढ़कर एक हिट फिल्में देने वाले राजेश खन्ना ने अपने करियर में बुरा दौर भी देखा. सफलता के बाद गुमनामी का कड़वा घूंट भी पीना पड़ा. लगभग 20 साल तक बॉलीवुड पर अकेले राज करने वाले राजेश खन्ना का स्टारडम शहंशाह की एंट्री से फीका पड़ गया. अमिताभ बच्चन की पॉपुलैरिटी और सफलता से काका के स्टारडम को बहुत बड़ा धक्का लगा.

शहंशाह की एंट्री ने छीना स्टारडम

राजेश खन्ना का बॉलीवुड में सिक्का चलता था. एक दौर था जब वह स्टारडम के शिखर पर थे. फैन फॉलोइंग ऐसी थी कि सेट पर फैंस इतनी भारी संख्या में इकट्ठा हो जाते थे कि शूटिंग रुकवानी पड़ती थी. आखिरी खत मूवी से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जो वैसे तो फ्लॉप रही लेकिन ऑस्कर के लिए भेजी गई थी. वहीं उनकी दूसरी फिल्म राज ने बॉक्स ऑफिस पर खूब सफलता हासिल की. लेकिन बाद में अमिताभ बच्चन की एंट्री ने सारा खेल बिगाड़ दिया. बॉलीवुड में शहंशाह की एंट्री के बाद राजेश खन्ना के सितारे गर्दिश में चले गए. अपार सफलता के बाद उन्हें गुमनामी का काला दौर भी सहना पड़ा.

दुनिया से छुपाई कैंसर की बीमारी

राजेश खन्ना ने कैंसर की बीमारी को को दुनिया से छुपाया और मौत के बाद ही यह राज दुनिया के सामने आ पाया. तबीयत बिगड़ने के बाद जब उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया तो वह समझ गए की अब वह ज्यादा दिन के मेहमान नहीं है. उन्होंने अपने घर में ही आखिरी सांस लेने की इच्छा जताई, जिसे मानते हुए उनके परिवार वाले उन्हें वापस ले गए. साल 2011 में काका को कैंसर का पता चला और 2012 में बीमारी की वजह से मौत हो गई. 18 जुलाई को उन्होंने अपने घर में अंतिम सांस ली.

10 लाख से ज्यादा लोगों ने दी श्रद्धांजलि

राजेश खन्ना ने अपने कैंसर से जूझने की बात दुनिया के सामने नहीं आने दी और मौत के बाद ही यह राज सबके सामने आया. मृत्यु के बाद जब उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई तो करीब 10 लाख से भी ज्यादा लोग शामिल हुए. बड़ी संख्या में लोगों ने अंतिम यात्रा में हिस्सा लिया और अपने चहेते सितारे को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp