Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

जनता को धूल, धुंआ और धोखा दिया…; दिल्ली के चुनावी रण में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने केजरीवाल को घेरा 

January 27, 2025 | by Deshvidesh News

जनता को धूल, धुंआ और धोखा दिया…;  दिल्ली के चुनावी रण में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने केजरीवाल को घेरा

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने रविवार को दिल्ली की मुण्डका विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार गजेन्द्र दराल और करावल नगर विधानसभा प्रत्याशी कपिल मिश्रा के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी, वहीं शिवराज सिंह ने दिल्ली सरकार और अरविन्द केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने कभी भी यहां के किसानों के हित में काम नहीं किया है, उन्हें लाभ नहीं दिया है और केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी किसानों को जो लाभ देते हैं, वो भी नहीं देने दिया. मैंने मुख्यमंत्री आतिशी जी को चिठ्ठी लिखी थी कि प्रस्ताव भेजो लेकिन उन्होंने मुझे ही गाली देना शुरू कर दिया. ये केजरीवाल आम आदमी पार्टी की सरकार कभी भी किसानों और दिल्ली की जनता का भला नहीं कर सकते हैं. 

केजरीवाल निकले नटवरलाल

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि, जब अन्ना हजारे भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन कर रहे थे, तो लोगों को लगता था कि केजरीवाल भी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे हैं, लेकिन भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने वाले ही सबसे बड़े भ्रष्टाचारी निकले. ऐसी शराब नीति बनाई कि दिल्ली की तंग गलियों में पीने का पानी मिले या ना मिले शराब जरूर मिलेगी. वहीं शिवराज सिंह ने कहा कि पहले केजरीवाल कहते थे कि मैं सिक्योरिटी नहीं लूंगा लेकिन अब पंजाब पुलिस को भी सुरक्षा में लगा दिया. पहले कहते थे कि मैं सरकार मकान नहीं लूंगा, झोपड़ी में रह लूंगा लेकिन अब जनता के पैसों पर शीशमहल बना लिया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केजरीवाल ने तो कमाल कर दिया, केजरीवाल निकले नटवरलाल, दिल्ली को कर दिया बदहाल, खुद तो हो गए मालामाल और जनता हो रही बेहाल. 

ये भी पढ़ें : दिल्ली चुनाव में दलित वोटर किसका साथ देंगे? केजरीवाल को किस बात का फायदा और नुकसान

Latest and Breaking News on NDTV

धूल, धुंआ और धोखा

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केजरीवाल ने इतने सालों में दिल्ली की जनता को कुछ नहीं दिया है. उन्होंने दिल्ली को तीन चीज़ें दी है, पहली धूल, यहां हर जगह धूल ही धूल दिखाई देती है, लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. दूसरा दिया धुंआ और तीसरा दिया धोखा. केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को केवल धूल, धुंआ और धोखा ही दिया है. यहां की जनता जल भराव से जूझ रही है, पानी भरा रहता है, पानी के निकासी की व्यवस्था नहीं हुई. अब केजरीवाल में ही पानी नहीं बचा तो दिल्ली के जलभराव का पानी निकलेगा कहां से, मुझे बताया गया कि यहां पीने के पानी में नाले का पानी मिक्स हो रहा है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुझे लगा कि यहां की सड़कें बहुत अच्छी होगी लेकिन आए तो गाड़ी हिचकोले खा रही है. इसके बावजूद भी केजरीवाल कहते हैं कि मैंने दिल्ली का बड़ा विकास किया है. केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली का विकास नहीं बल्कि विनाश किया है. इन्होंने दिल्ली को तबाह और बर्बाद किया है, झूठे वचन दिए. वादे तो बड़े-बड़े किए थे लेकिन मोहल्ला क्लीनिक में भी पैसा खा गए. झूठी जांच करवा कर करोड़ों रुपए डकार गए. आप की कलई खुल गई है, केजरीवाल का असली चेहरा सामने आ गया है. 

दिल्ली को कृषि का दर्जा दिलाऊंगा

केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान उसके प्राण हैं, आत्मा है और मेरे लिए किसानों की सेवा ही भगवान की पूजा है. किसान कल्याण केंद्र सरकार और मोदी जी की सर्वोच्च प्राथमिकता है. देशभर में किसानों को केन्द्र सरकार लाभ दे रही है, सब्सिडी दे रही है, लेकिन ये सुनकर दुख होता है कि दिल्ली में खेती को कृषि का दर्जा ही नहीं है. दूसरे प्रदेशों के किसानों को देखकर लगता है कि, दिल्ली के किसान बहुत लाभ में हैं, लेकिन केजरीवाल ने तो किसानों को बदहाल कर रखा है. यहां तो ट्रैक्टर भी कमर्शियल माना जाता है. ट्रैक्टर पर टैक्स भी कमर्शियल लगता है, हार्वेस्टर, ट्रैक्टर, कृषि यंत्र यहां कमर्शियल माने जाते हैं. यहां तो किसानों को बिजली कमर्शियल रेट पर महंगी दी जाती है. बड़ी बड़ी बातें करने वाले केजरीवाल ने आखिर दिल्ली के किसानों को क्या दिया है. शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से कहा कि दिल्ली से आम आदमी पार्टी की सरकार को उखाड़ फैंकना है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाना है, मैं आप सभी से वादा करता हूं कि दिल्ली को कृषि का दर्जा दिलवाने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा.   

ये भी पढ़ें : दिल्ली के चुनावी रण में होगी प्रियंका गांधी की एंट्री, इस दिन से करेगी चुनाव प्रचार 

बहनों के खाते में 2500 की सम्मान राशि

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि चुनाव आते ही केजरीवाल भी आ जाते हैं, और झूठे वादों की झड़ी लगा देते हैं. अब केजरीवाल कह रहे हैं कि बहनों को खाते में 2100 रूपए देंगे. मैं पूछना चाहता हूं कि अब तक क्यों नहीं दिए, इससे पहले बहनों की याद क्यों नहीं आई. चुनाव आते ही केजरीवाल को बहनों की भी याद आने लगी है. पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है, लेकिन पंजाब में भी बहनों को राशि नहीं दी जा रही है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमने लाड़ली बहना योजना बनाई और मध्यप्रदेश में हर महीने बहनों के खाते में पैसा आ रहा है. मध्यप्रदेश ही नहीं जहां-जहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है वहां-वहां बहनों को सम्मान राशि दी जा रही है. हम छत्तीसगढ़, उड़ीसा और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में बहनों के खाते में हर महीने पैसे डाल रहे हैं. केजरीवाल केवल झूठ बोलते हैं, उन्होंने तो अपनी पार्टी की महिला को सीएम हाउस से धक्के मारकर बाहर निकाला. माताओं और बहनों का अपमान करने में केजरीवाल अव्वल हैं. महिला सशक्तिकरण के असली काम अगर किसी ने किए हैं तो वो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने किए हैं. इसलिए दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही हम बहनों के खातों में हर माह 2500 रूपए की राशि डालेंगे.     

जनता के हित के काम केवल भाजपा ने किए हैं

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, अगर जनता के हित में काम करने वाली कोई पार्टी है तो वह भारतीय जनता पार्टी है. देश को प्रगति और विकास के पथ पर ले जाने वाले अगर कोई नेता हैं तो वो नरेंद्र मोदी जी हैं. दिल्ली में जो अच्छा काम हुआ है, वह केंद्र सरकार ने किया है, मोदी जी की सरकार ने किया है. दिल्ली में किसानों को हक और अधिकार दिए जाएंगे. माताओं, बहनों का सशक्तिकरण किया जाएगा और बेटे बेटियों की पढ़ाई का भी बेहतर इंतजाम किया जाएगा. हर सरकारी संस्थान में पीजी तक फ्री शिक्षा देने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार करेगी. यूपीएससी जैसी परीक्षा अगर देंगे तो एकमुश्त राशि बच्चों के खाते में डाली जाएगी. केजरीवाल ने तो वचन दिया था यमुना को शुद्ध करेंगे, साफ करेंगे एक तरफ बीजेपी की सरकारें देख लो प्रयागराज में आज महाकुंभ चल रहा है, करोड़ों लोग स्नान कर रहे हैं और दूसरी तरफ केजरीवाल ने यमुना जी को आचमन और स्नान के काबिल भी नहीं छोड़ा है और इसलिए आज मैं निवेदन करने आया हूं कि इस धोखेबाज के धोखे में फिर से मत आ जाना.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp