Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

‘छावा’ से रश्मिका मंदाना का फर्स्ट लुक आउट, महारानी येसूबाई के रोल में दमदार लगीं ‘पुष्पा 2’ की श्रीवल्ली  

January 22, 2025 | by Deshvidesh News

‘छावा’ से रश्मिका मंदाना का फर्स्ट लुक आउट, महारानी येसूबाई के रोल में दमदार लगीं ‘पुष्पा 2’ की श्रीवल्ली 

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘छावा’ से अभिनेत्री का फर्स्ट लुक निर्माताओं ने रिलीज कर दिया है. पोस्टर में अभिनेत्री मराठा साम्राज्य की महारानी येसूबाई की भूमिका में हैं. मैडॉक फिल्म्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रश्मिका मंदाना के फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “हर महान राजा के पीछे ताकत से भरी रानी खड़ी होती है. महारानी येसूबाई के रूप में रश्मिका मंदाना का परिचय, स्वराज्य का गौरव है.” पोस्टर में अभिनेत्री शाही अंदाज में दिखीं. लाल साड़ी, सोने के गहने, हरी चूड़ियों के साथ वह मराठी बिंदी में नजर आईं.

पोस्टर को रश्मिका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी शेयर किया और बताया कि ‘छावा’ का ट्रेलर बुधवार को रिलीज होगा. शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास ‘छावा’ पर बनी फिल्म में विक्की कौशल मराठा राजा छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में नजर आएंगे. लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म में अक्षय खन्ना अहम भूमिका में दिखाई देंगे. आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, नील भूपालम, संतोष जुवेकर और प्रदीप रावत भी अहम भूमिकाओं में हैं.

विक्की और रश्मिका स्टारर ‘छावा’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मैडॉक फिल्म्स ने ‘छावा’ का निर्माण किया है. संगीत ए.आर. रहमान ने दिया है. सिनेमैटोग्राफी सौरभ गोस्वामी की है, जबकि मनीष प्रधान ने संपादन का काम संभाला है.

रश्मिका मंदाना के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री के पास सलमान खान स्टारर ‘सिकंदर’ है, जिसका निर्देशन ए.आर. मुरुगादॉस ने किया है. इसके साथ ही अभिनेत्री के पास ‘थामा’ भी है. रिलीज को तैयार ‘थामा’ में रश्मिका के साथ आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp