छत्तीसगढ़ : बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में मुठभेड़, 12 नक्सली ढेर, 2 जवान भी शहीद
February 9, 2025 | by Deshvidesh News

छत्तीसगढ़ के बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में मुठभेड़ हो रही है, जिसमें अब तक 12 से ज्यादा नक्सली मारे जा चुके हैं. मुठभेड़ के दौरान 2 जवान शहीद हो गए हैं और 2 जवान घायल हुए हैं. घटनास्थल से घायलों को निकालने जगदलपुर से MI 17 हेलीकॉप्टर भेजा गया है. यहां पंचायत चुनाव हो रहे हैं, ऐसा माना जा रहा है कि नक्सली इन्हें प्रभावित कर सकते थे. डीआरजी, एसटीएफ और बस्तर फाइटर के जवानों के साथ नक्सलियों की ये मुठभेड़ चल रही है.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के जंगल में रविवार सुबह उस समय मुठभेड़ शुरू हो गई जब सुरक्षाबलों का एक दल नक्सल विरोधी अभियान पर निकला था. पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए.’
प्रदेश में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हो रहे हैं और इस बीच नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाया जा रहा है, ताकि चुनाव प्रभावित न हों. बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी.
सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों की टीम तुरंत नेशनल पार्क क्षेत्र के लिए निकल पड़ी. इस ऑपरेशन के दौरान आज 09 फरवरी की सुबह नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी… इसके बाद जवाबी फायरिंग में कई नक्सली ढेर हो गए. तक से ही सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुककर फायरिंग हो रही है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
अमेरिका में आज से ‘ट्रंप युग’, 100 बड़े आदेश तैयार, हिट लिस्ट पर ये मुद्दे; ऐसा रहा है पूरा सफर
January 20, 2025 | by Deshvidesh News
अदाणी पोर्ट्स ने जनवरी में रिकॉर्ड 39.9 मिलियन मीट्रिक टन कार्गो किया हैंडल
February 4, 2025 | by Deshvidesh News
Budget 2025 Live Updates: नॉर्थ ब्लॉक पहुंचीं वित्त मंत्री निर्मला, लगातार 8वीं आज पेश करेंगी बजट
February 1, 2025 | by Deshvidesh News