चेहरे की चर्बी इन 5 फेशियल एक्सरसाइज से होगी कम, जानिए यहां करने का तरीका
February 15, 2025 | by Deshvidesh News

Facial exercise to reduce face fat : शरीर की बढ़ी चर्बी ने फेश का शेप बिगाड़ दिया है, और आप इसे कम करने के तरीके ढूंढ रहे हैं? तो आप सही जगह पर हैं. हम यहां आपको 5 ऐसी फेशियल एक्सरसाइज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप रूटीन में शामिल कर लेते हैं तो आपका चेहरा 1 महीने में शेप (how to keep face in perfect shape) में आ सकता है. तो बिना देर किए आइए जानते हैं उन व्यायामों के बारे में…
Toilet cleaning hack: घर में बने इस क्लीनिंग हैक से चमकता रहेगा आपका टॉयलेट
चेहरे की चर्बी कम करने के लिए बेस्ट 5 फेशियल एक्सरसाइज – Best 5 Facial Exercises to Reduce Face Fat
जीभ बाहर निकालें
चेहरे की मांसपेशियों को टोन करने के लिए आप अपनी जीभ को 10 से 15 सेकेंड के लिए बाहर निकाल कर रखिए. इससे चेहरे की चर्बी गलने लगेगी और फेस भी शेप में आएगा.
मुंह में हवा भरें
दूसरा, मुंह में हवा भरकर कुछ देर अपने गाल को एक से दूसरी तरफ घुमाइए. इससे भी आपके चेहरे की मांसपेशियां मजबूत होंगी और उन्हें एक परफेक्ट शेप मिलेगा.
मुंह को ऊपर की ओर ले जाएं
इसके अलावा, अपने चेहरे की मांसपेशियों को उठाने के लिए, अपने मुंह को खोलें और अपने होंठों को ऊपर की ओर ले जाएं. इस स्थिति में 10 सेकंड तक रहें और फिर सामान्य स्थिति में वापस आ जाएं. यह भी परफेक्ट फेशियल एक्सरसाइज है.
नाक सिकोड़िए
लहीं, आप यह एक्सरसाइज करने के लिए नाक सिकोड़ें और अपने मुंह को बंद करें. इस स्थिति में 10 सेकंड तक रहें और फिर छोड़ दीजिए. यह भी आपके चेहरे को शेप में लाने का काम करेगा.
सिर को दाएं और बाएं घुमाइए
अपने चेहरे को घुमाने के लिए, अपने सिर को दाएं और बाएं घुमाएं. इस स्थिति में 10 सेकंड तक रहें और फिर छोड़ दें. यह भी असरदार फेशियल एक्सरसाइज है.
नोट – इन फेशियल एक्सरसाइज को रूटीन में करने से आपके चेहरे की मांसपेशियों को मजबूत और लचीला बनाने में मदद मिल सकती है, जिससे आपका चेहरा पहले से ज्यादा आकर्षक और युवा दिख सकता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
SSC JE Result 2025: एसएससी जेई टियर 2 रिजल्ट घोषित, 1701 उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट, यूआर कैटेगरी के 563 उम्मीदवार क्वालिफायड
February 4, 2025 | by Deshvidesh News
महाकुंभ में अब सफाई का बनेगा महारिकॉर्ड, गिनीज बुक रिकॉर्ड बनाने की तैयारी
February 24, 2025 | by Deshvidesh News
इस एक्टर पर था सुष्मिता सेन को तगड़ा क्रश, पॉकेट मनी से पोस्टर्स खरीद कर सजाती थी कमरा, बाद में उसकी हीरोइन बन दी हिट फिल्म
March 3, 2025 | by Deshvidesh News