Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

चीन को पहले फोन में अमेरिका टोन हाई, विदेश मंत्री रूबियो ने इशारों इशारों में समझा दिया 

January 25, 2025 | by Deshvidesh News

चीन को पहले फोन में अमेरिका टोन हाई, विदेश मंत्री रूबियो ने इशारों इशारों में समझा दिया

अमेरिका की नई सरकार ने सत्ता संभालते ही चीन के प्रति अपने रुख को साफ कर दिया है. अमेरिकी विदेश विभाग ने एक बयान जारी कर कहा कि विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने अपने चीनी समकक्ष के साथ अपनी पहली बातचीत में ताइवान और दक्षिण चीन सागर में बीजिंग के जबरदस्ती के फैसलों पर गंभीर चिंता व्यक्त की है. विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा कि विदेश मंत्री वांग यी के साथ बातचीत में रुबियो ने  इस क्षेत्र में हमारे सहयोगियों के प्रति संयुक्त राज्य अमेरिका की प्रतिबद्धता और ताइवान और दक्षिण चीन सागर में चीन की जबरदस्त कार्रवाइयों पर गंभीर चिंता पर का मुद्दा उठाते हुए उसपर जोर भी दिया है. 

Latest and Breaking News on NDTV

आपको पता दें कि मार्को रुबियो ने नई सरकार में बतौर विदेश मंत्री पद संभालने के ठीक बाद से ही एक्शन मोड में दिख रहे हैं. उन्होंने बीते बुधवार को चीन को चेतावनी देते हुए फिलीपींस के साथ अमेरिका की प्रतिबद्धता को दोहराया था. रुबियो ने फिलीपींस के विदेश मंत्री एनरिके मैनाले से फोन पर बात भी की थी. दोनों नेताओं के बीच बातचीत के ठीक बाद अमेरिकी विदेश विभाग ने एक बयान जारी कर कहा था कि विदेश मंत्री रुबियो ने इस बातचीत के दौरान ये साफ कर दिया है कि वह इस क्षेत्र में चीन के रवैये से खुश नहीं है. उन्होंने कहा था कि यह रवैया क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को कमजोर करता है और अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुरूप नहीं है. 

Latest and Breaking News on NDTV

पहले क्वाड देशों के विदेश मंत्री से की थी बात थी

अमेरिका के विदेश मंत्री ने बीते दिनों फिलीपींस के विदेश मंत्री को फोन करने से पहले क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों के साथ बैठक की थी. आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के तहत यह पहली ऐसी बैठक थी. इस बैठक में शामिल हुए तमाम देशों ने मिलकर आपसी सहयोग को दोबारा और मजबूत किए जाने पर जोर दिया था. इस बैठक में फिलीपींस ने चीन की बढ़ती ताकत पर चिंता भी जाहिर की थी. ऐसे में ये माना जा सकता है कि ट्रंप के शपथ लेते ही क्वाड के सदस्य देशों के साथ बैठक कर अमेरिका चीन को एक बड़ा संकेत देने चाह रहा था.

Latest and Breaking News on NDTV

चीन को ट्रंप ने दी थी चेतावनी

आपको बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को चेतावनी देते हुए कुछ दिन पहले कहा था कि वह 1 फरवरी से 10 फीसदी आयात शुल्क लगाने पर विचार कर रहे हैं. इसके साथ-साथ उन्होंने यूरोपीय संघ पर भी टैरिफ लगाने की धमकी दी थी. शपथ लेने के बाद ट्रंप ने कहा था कि व्यापार असंतुलन को दूर करने और फंटानाइल तस्करी से निपटने के लिए ऐसे कदम उठाने जरूरी हैं.  

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp