Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

चंद्रकांता के विष पुरुष शिवदत्त के बेटे कद काठी में बॉलीवुड सितारों को देते हैं मात, शाहरुख और सलमान को फिल्म में दे चुके हैं कड़ी टक्कर 

January 9, 2025 | by Deshvidesh News

चंद्रकांता के विष पुरुष शिवदत्त के बेटे कद काठी में बॉलीवुड सितारों को देते हैं मात, शाहरुख और सलमान को फिल्म में दे चुके हैं कड़ी टक्कर

चंद्रकांता (Chandrakanta) में शिवदत्त और महाभारत में कर्ण के रोल में पंकज धीर (Pankaj Dheer ) को काफी पसंद किया गया था. पंकज ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्मों से की थी, लेकिन पहचान उन्हें टीवी शो के जरिए मिली. पंकज धीर इन दिनों एक्टिंग से दूर हो चुके हैं, लेकिन उनके बेटे बड़े होकर पापा की तरह ही एक्टिंग में नाम कमा रहे हैं. उनके बेटे नाम है निकितिन धीर. निकितिन धीर शाहरुख खान और सलमान खान के साथ फिल्म में नजर आ चुके हैं.

 निकितिन धीर का जन्म 1987 को मुंबई में हुआ था. निकितिन धीर ने पापा पंकज धीर की तरह एक्टिंग में करियर बनाया. हालांकि उन्होंने फिल्मों में  विलेन के रोल से डेब्यू किया. शाहरुख खान की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में विलेन थंगाबली के रोल में दिखे थे. वहीं वह दबंग 2 में सलमान खान के साथ नजर आए. निकितिन धीर बॉलीवुड के उभरते हुए विलेन में से एक हैं. वह काफी गुड लुकिंग हैं. हालांकि उन्होंने हीरो के रोल में नहीं बल्कि विलेन के रोल में करियर बनाया है.

उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2008 में आशुतोष गोविरकर की फिल्म जोधा अकबर से की थी, जिसमें उनके एक्टिंग का काफी पसंद किया गया. निकितिन सलमान खान और असिन स्टारर कॉमेडी-एक्शन फिल्म रेडी में नजर आए.  

वह ‘जोधा अकबर’,’रेड़ी’, ‘दबंग 2′ , ‘गब्बर’,’ चेन्नई एक्सप्रेस’,’मिशन इस्तांबूल,’ ‘सूर्यवंशी’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. साथ ही वह वेब सीरीज में भी काम रहे हैं.  हाल ही में वह एमएक्स प्लेयर के ओरिजिनल सीरियल रक्तांचल में नजर आए. वह ‘नागार्जुन: एक योद्धा’, ‘इश्कबाज’ और ‘नागिन 3’ जैसे शो में भी दिखे और  रोहित शेट्टी के शो ‘खतरों के खिलाड़ी 5’ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आए थे.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp