चंडीगढ़ मेयर चुनाव में AAP-कांग्रेस को झटका, BJP की हरप्रीत बबला चुनी गईं मेयर
January 30, 2025 | by Deshvidesh News

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जीत दर्ज की है. जीत के साथ ही बीजेपीकी हरप्रीत कौर बबला मेयर चुनी गई हैं. सूत्रों के अनुसार इस मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग भी की है. इस चुनाव में बीजेपी को कुल 19 वोट मिले हैं. जबकि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को कुल 17 वोट मिले. आपको बता दें कि कुल 36 वोट पड़े थे.
तीन पार्षदों ने किया क्रॉस वोट
बीजेपी के कुल 16 पार्षद हैं, ऐसे में आम आदमी पार्टी-कांग्रेस के तीन पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग की है. अगर बात चंडीगढ़ नगर निगम में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के पार्षदों की संख्या की करें तो ये 13 और 6 है. बताया जा रहा है कि वोटिंग के दौरान सदन में कुल 35 पार्षद मौजूद थे.
सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के पूर्व जज को बनाया था पर्यवेक्षक
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही चंडीगढ़ मेयर चुनाव मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के पूर्व जज जय श्री ठाकुर को स्वतंत्र पर्यवेक्षक नियुक्त किया था. कोर्ट ने उस दौरान कहा था कि इस बार हम चंडीगढ़ मेयर पद के लिए स्वतंत्र, निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करेंगे. SC ने 30 जनवरी को होने वाले मेयर चुनाव के लिए स्वतंत्र पर्यवेक्षक की नियुक्ति किया था और इच्छा जताई थी कि इस बार चुनाव निष्पक्ष हों.
चंडीगढ़ के मेयर कुलदीप कुमार ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल करके कहा था कि चुनाव की तारीख 20 फरवरी होनी चाहिए. उन्होंने दलील दी थी कि सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 20 फरवरी को ही विजेता घोषित किया था. इसलिए वे एक साल के कार्यकाल के हकदार हैं.
पिछले साल कोर्ट ने जारी किया था नोटिस
खास बात ये है कि पिछले साल 20 फरवरी को चंडीगढ़ मेयर चुनाव में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला आया था. सुप्रीम कोर्ट ने फिर से मतों की गणना करने के आदेश दिए थे. 8 अमान्य करार बैलेट मान्य करार दिए गए थे.बैलेट पेपर देखने और वीडियो देखने के बाद SC ने लिया फैसला. साथ ही रिटर्निंग अफसर अनिल मसीह को फटकार लगाते हुए कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
ईश्वर का अशीर्वाद, नतीजे अच्छे आएंगे… केजरीवाल ने नई दिल्ली सीट से भरा पर्चा
January 15, 2025 | by Deshvidesh News
आज क्या बनाऊं: पेट की चर्बी को गलाने ही नहीं सेहत के लिए भी कमाल है इस सब्जी का सूप, नोट करें रेसिपी
January 15, 2025 | by Deshvidesh News
साउथ कोरिया के राष्ट्रपति यून को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस, राष्ट्रपति आवास के बाहर जुटे समर्थक
January 15, 2025 | by Deshvidesh News