घुटनों के बल छत पर खेल रहा था बच्चा, लंगूर ने कर दिया हमला, वीडियो देख लापरवाह पेरेंट्स पर भड़के लोग
January 29, 2025 | by Deshvidesh News

Kid and Langur Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर कई ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसे देखने के बाद किसी के भी पैरों तल जमीन खिसक जाती है. हम बात कर रहे हैं उन वीडियो की, जिसमें जानवर लोगों पर अटैक कर देते हैं. जानवर के लोगों पर अटैक के वीडियो अब सोशल मीडिया पर आम हो चुके हैं. वहीं, अब जानवर जंगलों के साथ-साथ गली मोहल्ले में भी पहुंचकर लोगों पर अटैक कर रहे हैं. आए दिन गांव में शेर, टाइगर और तेंदुए के घुसने की खबरें आ रही हैं. वहीं, इन सबके बीच बंदर और लंगूरों का भी घर की छतों पर अलग आतंक देखने को मिलता रहता है. अब सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में घुटने के बल चलने वाले बच्चे पर लंगूर अटैक करता दिख रहा है.
लगूंर से भिड़ा बच्चा (Kid and Langoor)
दरअसल, घुटने के बल चलता यह बच्चा अपने घर की छत पर बैठे लंगूर के पास पहुंच जाता है, जबकि उसके घरवाले भी वहां मौजूद होते हैं. दूसरी तरफ लंगूर इस बच्चे पर अटैक कर देता है और उसका सिर जमीन पर दे मारता है. बच्चा भी लंगूर को दो-चार हाथ मारकर अपनी जान छुड़ाकर भाग जाता है. वीडियो में बच्चे को लंगूर से बचाने की जगह घरवाले छत पर बिछी चटाई पर बैठकर यह सारा नजारा आराम से देख रहे होते हैं. वहीं अब लोगों का इस वीडियो को देखने के बाद बच्चे की फैमिली पर जमकर गुस्सा फूट रहा है.
यहां देखें वीडियो
बच्चे की जान खतरे में देख लोगों का फूटा गुस्सा (Langur attacks toddler on roof)
इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, ‘इसमें हंसने की क्या बात है, वो बच्चा खतरे में है’. दूसरा यूजर लिखता है, ‘शर्मनाक वीडियो, बेहूदा लोग’. तीसरे यूजर ने लिखा, ‘इसमें कोई फन नहीं हैं, मूर्ख हैं वो जिसने बच्चे को बचाने की जगह वीडियो रिकॉर्ड किया’. चौथे यूजर ने लिखा, ‘क्या मजाक है ये, बच्चे की लाइफ से खेल रहे हो मूर्खों’. पांचवें यूजर ने लिखा है, ‘लानत है ऐसे पेरेंट्स पर जो अपने बच्चों का ख्याल नहीं रखते हैं’. इस वीडियो पर अब लोगों का ऐसे ही गुस्सा फूट रहा है. कई यूजर्स ने इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में अपने गुस्से वाले इमोजी शेयर किए हैं. बता दें कि, इस वीडियो पर 20 लाख से ज्यादा लाइक आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें:- ये है दुनिया का सबसे महंगा नमक
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
दिन में कितनी बार धोना चाहिए चेहरा, यहां जानिए फेस वॉश करने का सही तरीका
January 28, 2025 | by Deshvidesh News
तेजस्वी प्रकाश ने बनाया लंगर, खुद भी चटकारे लेकर खाती आईं नजर
February 19, 2025 | by Deshvidesh News
मेहदीपुर बालाजी के एक आश्रम में एक ही परिवार के 4 लोगों की रहस्यमयी मौत
January 16, 2025 | by Deshvidesh News