घी में रोस्ट करके खा लें ये 1 सफेद चीज, आस-पास भी नहीं फटकेंगी ये बीमारियां
February 13, 2025 | by Deshvidesh News

Roasted Garlic Benefits In Hindi: आज के समय में हर कोई हेल्दी और फिट रहना पसंद करता है. अगर आप भी अपने आपको चुस्त और दुरुस्त रखना चाहते हैं, तो आप लहसुन को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं. लहसुन किचन में मौजूद एक ऐसा हर्ब है जिसे कई तरह की डिशेज में तड़के के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन लहसुन का सिर्फ इतना ही काम नहीं है. इसे सेहत के लिए भी बेहद गुणकारी माना जाता है. क्योंकि लहसुन में एंटीवायरल, एंटीबैक्टीरियल, एंटिफ़ंगल, एंटीपैरासिटिक गुण होते हैं. इतना ही नहीं इसमें विटामिन बी6, विटामिन सी, फाइबर, और मैंगनीज़ भी पाए जाते हैं, जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मददगार हैं. लेकिन क्या आप लहसुन को खाने का सही तरीका जानते हैं. अगर नहीं तो हमने आपको कवर किया है. तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं लहसुन को कैसे खाएं.
कैसे खाएं लहसुन- (How To Eat Garlic)
लहसुन को आप डाइट में कई तरह से शामिल कर सकते हैं. इसे आप घी में रोस्ट करके भी खा सकते हैं. घी में रोस्ट की हुई लहसुन को सेहत के लिए कमाल माना जाता है. इसके लिए आपको एक पैन में थोड़ा सा घी एड करना है उसके बाद इसमें लहसुन की 2 कली को अच्छे से हल्की आंच पर गोल्डन होने तक रोस्ट कर लेना है. आप इसे सुबह खाली पेट खा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- सूखकर कांटा हो गया शरीर, तो ऐसे करें केले का सेवन, तेजी से बढ़ेगा वजन

घी में रोस्ट की लहसुन को खाने के फायदे- (Ghee Mein Lahsun Bhoonkar Khane Ke Fayde)
1. इम्यूनिटी-
अगर आपकी इम्यूनिटी कमजोर है तो आप लहसुन को घी में रोस्ट करके खा सकते हैं. इसमें मौजूद गुण शरीर को संक्रमण से बचाने में मददगार हैं.
2. सर्दी-जुकाम-
मौसम में बदलाव होते ही सर्दी-जुकाम की समस्या एक आम बात है. अगर आप भी मौसमी बीमारियों से बचना चाहते हैं, तो घी में रोस्ट की हुई लहसुन का सेवन कर सकते हैं. इससे सर्दी-जुकाम की समस्या को भी कम करने में मदद मिल सकती है.
3. जोड़ों का दर्द-
जिन लोगों के पैर या घुटने में दर्द की समस्या रहती है, वो लोग घी में रोस्ट की लहसुन का सेवन कर सकते हैं. इससे जोड़ों के दर्द को कम करने में मदद मिल सकती है.
4. पाचन-
आज के समय में पाचन संबंधी समस्या एक आम समस्या में से एक है. कुछ भी उल्टा सीधा खा लेने के चलते ये समस्या परेशान करने लगती है. अगर आप भी पाचन की समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आप रोजाना एक घी में रोस्ट की लहसुन का सेवन कर सकते हैं.
GBS: Pune में फैल रहा GBS Syndrome क्या है, Expert ने बताए लक्षण, कारण, इलाज व बचाव | Guillain-Barre Syndrome Kya hai | Read
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
UPSC भारतीय आर्थिक सेवा और सांख्यिकी सेवा परीक्षा 2025 के आवेदन की लास्ट डेट नजदीक, जल्दी करें रजिस्ट्रेशन
February 20, 2025 | by Deshvidesh News
OMG:गोताखोरों पर शार्क ने किया अटैक, गलती से निगल लिया कैमरा, पेट के अंदर से दिखा हैरान करने वाला नजारा
February 28, 2025 | by Deshvidesh News
सर्दियों में फटने लगी हैं एड़ियां तो घर पर बना लें यह क्रीम, Cracked Feet की नहीं होगी दिक्कत
January 15, 2025 | by Deshvidesh News